• Entertainment
  • मालती चाहर के मम्मी-पापा 13 साल से रह रहे अलग, छलका दर्द- वो आपस में लड़ते और फिर मुझे पीटते थे

    मालती चाहर ने ‘बिग बॉस 19’ से खूब सुर्खियां बटोरीं और वाइल्डकार्ड एंट्री के बावजूद अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहीं। हालांकि, वह फिनाले वीक में पहुंचने के बाद बेघर हो गई थीं। अब शो खत्म हो चुका है और मालती भी अपने करियर और जिंदगी में मशगूल हैं, पर फिलहाल एक इंटरव्यू को लेकर


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 27, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    मालती चाहर ने ‘बिग बॉस 19’ से खूब सुर्खियां बटोरीं और वाइल्डकार्ड एंट्री के बावजूद अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहीं। हालांकि, वह फिनाले वीक में पहुंचने के बाद बेघर हो गई थीं। अब शो खत्म हो चुका है और मालती भी अपने करियर और जिंदगी में मशगूल हैं, पर फिलहाल एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उन्होंने अपने मुश्किल भरे बचपन के बारे में बात की है। मालती चाहर, जो भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन हैं, उन्होंने बताया कि उनके पैरेंट्स आपस में लड़ते थे और फिर उन्हें पीटते थे।

    मालती चाहर ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बताया कि सातवीं क्लास के बाद से उनकी जिंदगी ने दर्दनाक मोड़ लिया। साथ ही बताया कि वह किस हेल्थ इशू से गुजर रही हैं, जिसके कारण पीरियड्स में उन्हें बहुत दर्द होता है। इसी वजह से वह बिग बॉस के घर में भी परेशान हो रही थीं।

    मालती का दर्द- 7वीं क्लास के चीजें गलत हो गईं, मुझे एडिनोमायोसिस है

    मालती चाहर ने बताया, ‘सातवीं क्लास के बाद बहुत सी चीजें गलत हो गईं। मुझे पीरियड्स शुरू हो गए। मुझे एडिनोमायोसिस है, एक ऐसी स्थिति जिससे मुझे पीरियड्स में बहुत दर्द होता है। मुझे लगभग हर महीने अस्पताल में भर्ती होना पड़ता था। इसका कोई स्थायी इलाज नहीं है। हार्मोनल दवाइयां ली जा सकती हैं, लेकिन उनके साइड इफेक्ट्स होते हैं, इसलिए मैं उनसे बचने की कोशिश करती हूं। आज भी मैं लगातार दर्द में जी रही हूं। बिग बॉस के घर में भी किसी ने मुझे या मेरे दर्द को नहीं समझा। दिक्कत ये है कि उन लोगों को समझाना बेहद मुश्किल हो जाता है, जिनका रवैया होता है कि सबको होता है, इसका इतना क्या है?’

    ‘पैरेंट्स के बीच टेंशन थी, रोज लड़ते थे’

    मालती ने फिर बताया कि हेल्थ इशूज के अलावा वह कुछ पारिवारिक मुद्दों से भी जूझ रही थीं। उनके पैरेंट्स की बहुत लड़ाई होती थी। मालती बोलीं, ‘मेरे पैरेंट्स के बीच बहुत टेंशन थी। वो लगातार लड़ते रहते थे, और भाई-बहनों में बड़े होने के नाते मुझे यह सब देखना पड़ता था। मेरे भाई ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था, जिससे वह इन झगड़ों से दूर रहता था।’

    ‘पापा से लड़ने के बाद मम्मी मुझे मारतीं, पापी भी ऐसा करते थे’

    मालती बोलीं, ‘हम एक 1BHK घर में रहते थे, जब मम्मी-पापा लड़ रहे हों तो आप कहां जाएंगे? कई बार मेरी मां, पापा से झगड़ा करने के बाद मुझे मारती थीं, और कभी-कभी पापा भी ऐसा ही करते थे। उन्हें कभी इस बात का एहसास नहीं हुआ कि इसका मुझ पर कितना बुरा असर पड़ता है। उनके बीच आपसी तालमेल की कमी थी और वो पिछले 13 सालों से अलग रह रहे हैं।’

    ‘पापा ने 12वीं क्लास तक कर दिया था बायकॉट, आजादी नहीं दी’

    मालती चाहर ने बताया कि वह सिर्फ इन्हीं मुश्किलों से नहीं जूझ रही थीं, बल्कि उनकी जिंदगी में एक परेशानी भरा दौर आया। वह भी तब जब पापा ने उनकी 12वीं क्लास की पढ़ाई पूरी होने तक उनका पूरी तरह से बायकॉट कर दिया था। मालती बोलीं, ‘मैंने पापा से कहा था कि मैं मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेना चाहती हूं और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहती हूं। हालांकि, वो चाहते थे कि मैं आईपीएस अधिकारी बनूं। उनका मानना था कि मुझे इन महत्वाकांक्षाओं से दूर रखकर मैं अपनी पढ़ाई पर ध्यान दूंगी। मुझे ग्यारहवीं क्लास तक छोटे बाल रखने के लिए मजबूर किया गया और कोई आजादी नहीं दी गई। इसका मुझ पर गहरा असर पड़ा।’

    मालती के साथ अकसर होती थी छेड़छाड़, इस डर से घर में नहीं बताया

    मालती ने फिर बताया कि जब एक बार उनके पापा की पोस्टिंग सूरतगढ़ में थीं, तो उनके साथ बचपन में किसी ने छेड़छाड़ की थी। पर उन्होंने इस बारे में पैरेंट्स को नहीं बताया। मालती को लगा कि घरवाले फिर उन पर और ज्यादा पाबंदियां लगा देंते। वह बोलीं, ‘मेरे पापा की पोस्टिंग सूरतगढ़ में थी, जो एक छोटा सा शहर है। वहां मेरे साथ अकसर छेड़छाड़ होती थी, लेकिन मैं पैरेंट्स से शिकायत नहीं कर सकती थी क्योंकि मुझे पता था कि वे मुझ पर और भी पाबंदियां लगा देंगे। इन सब बातों से मुझे लगता है कि सातवीं क्लास के बाद मेरी लाइफ अच्छी नहीं रही। मेरे पापा की बुरी मंशा नहीं थी, लेकिन मैं अपनी मर्जी से कुछ भी नहीं कर सकती थी।’

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।