माही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो मिनी कूपर का घर में स्वागत करतीं और बेटी तारा के साथ जश्न मनाती नजर आ रही हैं। यह वीडियो जल्द ही वायरल हो गया और कई लोगों ने उनकी तारीफ की, ऐसे समय में जब सेलेब्रिटी ब्रेकअप अक्सर शोरगुल और कड़वाहट से भरे होते हैं। वहीं, कुछ ने सवाल भी उठाया कि आखिर अचानक से माही के पास इतने पैसे कहां से आ रहे हैं।
माही विज ने खरीदी मिनी कूपर
माही के वीडियो पोस्ट करने के तुरंत बाद, जय ने इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दोबारा शेयर करते हुए माही और उनकी बेटी को बधाई दी। उन्होंने माही की पोस्ट पर एक मैसेज के साथ कमेंट किया, ‘बधाई हो।’ इस खास पल को और यादगार बनाने के लिए जय ने माही और तारा की नई कार के बगल में गर्व से खड़ी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसे कई फैंस ने प्यारा कहा।
माही विज ने बेटी के लिए खरीदी 50 लाख की कार
वीडियो के साथ, माही ने इस कार के पीछे की कहानी भी बताई। उन्होंने बताया कि जब तारा सिर्फ चार साल की थी, तब उसने एक बार मिनी कूपर कार लेने की इच्छा जताई थी। उस समय माही के पास न तो इतने पैसे थे और न ही उन्हें किसी बच्चे की ऐसी इच्छा पूरी करना जरूरी लगा। कई साल बाद, जब उनके पास पैसे आए, तो माही को एहसास हुआ कि यह करना चाहिए। उन्होंने लिखा, ‘यह विलासिता की बात बिल्कुल नहीं है। यह उसकी इच्छा है।’
माही की बेटी की पसंदीदा गाड़ी
उन्होंने आगे कहा, ‘तो मैं यहां हूं, अपनी छोटी बच्ची को उसकी पसंदीदा कार दे रही हूं – उसे बिगाड़ने के लिए नहीं, बल्कि उसे एक ऐसा पल, एक ऐसी कहानी, एक ऐसी याद देने के लिए जिसे वह जीवन भर याद रखेगी। हमारी छोटी-छोटी ड्राइव, हमारी हंसी, हमारा समय – ये सब अनमोल हैं।’
माही और जय की शादी और बच्चे
माही और जय ने इस महीने की शुरुआत में अपने अलग होने की घोषणा की और निजता बनाए रखने का अनुरोध किया। दोनों ने अलग-अलग आगे बढ़ने का फैसला किया है। उनकी शादी 2011 में हुई थी और वे लगभग 15 साल तक साथ थे। उनके तीन बच्चे हैं – उनकी अपनी बेटी तारा और गोद लिए हुए बच्चे राजवीर और खुशी।















