दरअसल, ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ की शूटिंग राजस्थान में चल रही है। एक्टर अली फजल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह गुड्डू भैया के किरदार में चलते नजर आ रहे हैं। पोस्ट कर उन्होंने लिखा, ‘मिर्जापुर: द फिल्म की शूटिंग इस समय जारी है और राजस्थान का शेड्यूल चल रहा है। खास तौर पर जैसलमेर और जोधपुर के लोगों का दिल से धन्यवाद। आपने हमें बहुत प्यार और अपनापन दिया। साथ ही परिवार जैसा समझा।’
‘मिर्जापुर: द फिल्म’ की शूटिंग शुरू
उन्होंने आगे लिखा, ‘उन सभी होटलों का भी धन्यवाद जिन्होंने हमें घर जैसा महसूस कराया जब हम अपने घर से दूर मेहनत कर रहे थे। खम्मा घणी। और सबसे भी मिलाना है आपको। पूरी पलटन खेल रही है।’ इसके अलावा, श्वेता ने भी 8 फोटोज पोस्ट कीं। जिसमें मुन्ना भैया उर्फ दिव्येंदु शर्मा, पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्रिया पिलगांवकर समेत अन्य नजर आ रहे हैं। साथ ही रवि किशन भी एक फोटो में मौजूद हैं। कैप्शन में लिखा, ‘2025 में हुई सबसे अच्छी चीज। हमने मिर्जापुर: द फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।’
‘मिर्जापुर: द फिल्म’ में होंगे ‘पंचायत’ के जितेंद्र कुमार
अब ये पोस्ट देखकर फैंस के मन में उत्साह की लहर दौड़ गई। वो अब इस प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ‘मिर्जापुर’ फिल्म में दमदार एक्शन और गद्दी के लिए लड़ते बाहुबलियों का संसार दिखाया जाएगा। यह फिल्म 2026 में थिएटर्स में रिलीज होगी। इसमें कालीन भैया के रूप में पंकज त्रिपाठी, गुड्डू के रूप में अली फजल और मुन्ना के रूप में दिव्येंदु शर्मा जैसे कलाकार दिखाई देंगे। साथ ही बबलू पंडित का किरदार जितेंद्र कुमार निभाते दिखेंगे, जिन्होंने विक्रांत मैसी को रिप्लेस कर दिया है।














