• Business
  • मीशो का शेयर अपर सर्किट में, इश्यू प्राइस से दोगुना हुई कीमत, को-फाउंडर बने बिलिनेयर

    नई दिल्ली: हाल में लिस्ट हुई ई-कॉमर्स कंपनी मीशो के शेयरों में धुआंधार तेजी का दौर जारी है। बुधवार को कंपनी का शेयर 20% के अपर सर्किट पर 216.35 रुपये पर पहुंच गया। UBS ने ‘बाय’ रेटिंग के साथ इस स्टॉक की कवरेज शुरू की है। UBS का मानना है कि कंपनी के पास आगे


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 17, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: हाल में लिस्ट हुई ई-कॉमर्स कंपनी मीशो के शेयरों में धुआंधार तेजी का दौर जारी है। बुधवार को कंपनी का शेयर 20% के अपर सर्किट पर 216.35 रुपये पर पहुंच गया। UBS ने ‘बाय’ रेटिंग के साथ इस स्टॉक की कवरेज शुरू की है। UBS का मानना है कि कंपनी के पास आगे बढ़ने के कई रास्ते हैं। इस तेजी के साथ मीशो के शेयर अपने इश्यू प्राइस 111 रुपये से 95% ऊपर चढ़ चुके हैं। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी करीब 98,000 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

    UBS ने 220 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि मीशो का बिजनेस मॉडल बहुत हल्का है और इसमें वर्किंग कैपिटल की जरूरत कम पड़ती है। यह लगातार पॉजिटिव कैश फ्लो जेनरेट करता है और कई दूसरी इंटरनेट कंपनियों से अलग है। अनुमान है कि FY25 से FY30 के बीच नेट मर्चेंडाइज वैल्यू (NMV) में 30% की जोरदार सालाना ग्रोथ (CAGR) देखने को मिलेगी। FY30 तक, कॉन्ट्रिब्यूशन मार्जिन और एडजस्टेड EBITDA मार्जिन (NMV के प्रतिशत के रूप में) बढ़कर क्रमशः 6.8% और 3.2% हो जाएंगे।

    Meesho IPO Allotment: मीशो आईपीओ मिला या नहीं? जानें कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस, ग्रे मार्केट में क्या है हाल

    लिस्टिंग के बाद तेजी

    UBS को उम्मीद है कि NMV की ग्रोथ सालाना ट्रांजैक्ट करने वाले यूजर्स की संख्या में भारी बढ़ोतरी से आएगी। यह संख्या 199 मिलियन से बढ़कर 518 मिलियन हो जाएगी। साथ ही, सालाना ऑर्डर करने की फ्रीक्वेंसी 9.2 से बढ़कर 14.7 हो जाएगी। हालांकि, एवरेज ऑर्डर वैल्यू 274 रुपये से घटकर 233 रुपये रह सकती है। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि कंपनी लॉजिस्टिक्स की बचत का फायदा पूरे इकोसिस्टम को देगी।

    मीशो ने 10 दिसंबर को शेयर बाजार में डेब्यू किया था। यह अपने इश्यू प्राइस से प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था और पहले दिन 111 रुपये के IPO प्राइस से 53% ऊपर बंद हुआ था। दो दिन की गिरावट के बाद सोमवार को स्टॉक में 3% से ज्यादा की तेजी आई। मंगलवार को भी यह तेजी जारी रही, जबकि बाकी बाजार दबाव में था।

    Navbharat TimesMeesho IPO: मीशो के आईपीओ पर टूटे निवेशक, पहले घंटे में ही रिटेल पोर्शन हुआ फुली सब्सक्राइब

    अरबपति बने को-फाउंडर

    मीशो का इश्यू कुल मिलाकर 79 गुना सब्सक्राइब हुआ था। मीशो के शेयरों में तेजी के साथ कंपनी के को-फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर विदित अत्रेय बिलिनेयर बन गए हैं। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 11.1% (47.25 करोड़ शेयर) है। आज की वैल्यू के हिसाब से उनकी हिस्सेदारी की वैल्यू 9,142.87 करोड़ रुपये (लगभग 1.005 बिलियन डॉलर) है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।