अक्षर को इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी वनडे सीरीज में मौका नहीं मिला था। हालांकि, अक्षर पटेल उससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज का हिस्सा थे। अब उन्होंने बड़ा बयान दिया है।
अक्षर पटेल ने दिया बड़ा बयान
टाइम्स ऑफ इंडिया से अक्षर पटेल ने कहा, ‘बिल्कुल, तब से और टी20 वर्ल्ड कप से पहले तक, मुझे कभी भी जड्डू भाई (रविंद्र जडेजा) के रिप्लेसमेंट के तौर पर नहीं देखा गया। मेरे लिए स्पॉट बनााया गया था। जड्डू भाई और मैंने साथ खेलना शुरू किया था। मैं कभी जड्डू भाई के साथ कंपीट नहीं कर रहा था। जब मैं प्रैक्टिस करता था। मैं सोचता था कि मैं क्या अपने खेल में एड कर सकता हूं कि यह मुझे कभी ड्रॉप न करें। टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं फिर से ड्रॉप होउंगा।’
अक्षर पटेल का वनडे करियर
31 साल के अक्षर पटेल ने भारत के लिए अपने करियर में अब तक 71 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 75 विकेट लिए हैं। पटेल ने वनडे में 3 फिफ्टी के चलते 858 रन बनाए हैं। बता दें कि अक्षर पटेल भारत के लिए 2014 से वनडे खेल रहे हैं। टी20 में तो उनकी जगह पक्की है। टेस्ट में भी वह अंदर-बाहर होते रहते हैं। अक्षर ने भारत के लिए 85 टी20 और 15 टेस्ट मैच भी खेले हुए हैं।












