पीएसएल में मुस्तफिजुर ने दिया नाम
पाकिस्तान की टी20 लीग पीएसएल के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने अपना नाम रजिस्टर करवा लिया है। आईपीएल और पीएसएल का आयोजन एक ही समय होता है। यही वजह है कि एक खिलाड़ी दोनों लीग में नहीं खेल सकता। आईपीएल की वजह से पहले मुस्तफिजुर ने पीएसएल में अपना नाम नहीं दिया था। लीग ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा- बल्लेबाज सावधान रहें… नए दौर में धमाका होने वाला है। मुस्तफिजुर रहमान पीएसएल-11 में शामिल हो गए हैं।
मुस्तफिजुर को भारी नुकसान होगा
पाकिस्तान सुपर लीग में खिलाड़ियों को ऑक्शन नहीं होता है। वहां ड्राफ्ट सिस्टम से खिलाड़ियों को चुना जाता है। लीग कैटेगरी से हिसाब से खिलाड़ियों को प्लैटिनम, डायमंड, गोल्ड, सिल्वर और इमर्जिंग कैटेगरी में रखती है। हर कैटेगरी की सैलरी लगभग फिक्स होती है। प्लैटिनम कैटेगरी में इंटरनेशनल क्रिकेट के बड़े नाम होते हैं। पीएसएल 2025 में इस कैटेगरी के खिलाड़ियों को सैलरी के रूप में 1.2 करोड़ से 2.7 करोड़ भारतीय रुपये तक मिले थे।
इस बार सैलरी बढ़ती है और मुस्तफिजुर रहमान को अगर पीएसएल में खेलने के लिए पाकिस्तान इस बार तीन करोड़ रुपये भी देता है तो भी उन्हें भारी नुकसान होगा। उन्हें आईपीएल की सैलरी का एक तिहाई ही मिल पाएगा। मुस्तफिजुर ने आखिरी बार पीएसएल में 2017/18 सीजन में खेला था।
आईपीएल में मुस्तफिजुर ने 2016 में हैदराबाद के लिए डेब्यू किया था। पहले ही सीजन में 17 विकेट लेकर उन्होंने टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। लीग में खेले 60 मुकाबलों में उनके नाम 65 विकेट हैं। वह मुंबई, राजस्थान, दिल्ली और चेन्नई के लिए भी खेल चुके हैं।













