अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी बड़ा फैसला लिया है। वे चाहते हैं कि बांग्लादेश आगमी टी20 वर्ल्ड कप में अपने मुकाबले अब भारत में न खेले। बांग्लादेश अपने सभी मैच भारत से श्रीलंका शिफ्ट करना चाहता है। इसके लिए बीसीबी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को लेटर भी लिखने वाला है। बता दें कि 7 फरवरी से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज भारत और श्रीलंका में होने वाला है।
बांग्लादेश को कोलकाता में अपने प्लेयर्स की सिक्योरिटी की चिंता
ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड जल्द ही आईसीसी को लेटर लिख सकता है। बोर्ड इस लेटर में कोलकाता में खिलाड़ियों की सिक्योरिटी का मुद्दा उठाएगा। बता दें कि वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के शुरुआती तीन मैच कोलकाता में ही होने वाले हैं। ऐसे में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को वहां अपने प्लेयर्स की सिक्योरिटी की चिंता है।
बीसीबी की मीडिया कमेटी के चेयरमैन अमजद हुसैन ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ‘कोलकाता में टी20 वर्ल्ड कप के तीन मैच हैं। इसलिए आज जो कुछ भी हुआ उसके बारे में हम आईसीसी को लेटर लिखेंगे।
बांग्लादेश के स्पोर्ट्स एडवाइजर का बड़ा बयान
बांग्लादेश के स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ नजरुल ने फेसबुक पर लिखा, मैंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) से आईसीसी को इस पूरे मामले को समझाने के लिए कहा है। बोर्ड को यह बताना चाहिए कि अगर कॉन्ट्रैक्ट होने के बावजूद कोई बांग्लादेशी क्रिकेटर भारत में नहीं खेल सकता तो पूरी बांग्लादेशी क्रिकेट टीम वहां जाकर वर्ल्ड कप में खेलने के लिए सुरक्षित महसूस नहीं कर सकती। मैंने बोर्ड को यह भी निर्देश दिया है कि वह बांग्लादेश के विश्व कप मैच श्रीलंका में आयोजित करने का अनुरोध करें।’
बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिसके चलते दोनों देशों के बीच फिलहाल संबंध सही नहीं हैं। पिछले कुछ दिनों में केकेआर और उनके सह-मालिक शाहरुख खान को बांग्लादेशी प्लेयर खरीदने के लिए निशाना भी बनाया गया। ऐसे में बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी को मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का आदेश दिया। आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में केकेआर ने रहमान को 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा था।













