• Sports
  • मुस्तफिजुर रहमान को IPL से निकालने के बाद BCB का फैसला, भारत में नहीं खेलना चाहता T20 वर्ल्ड कप मैच!

    नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने बीते 3 जनवरी को बड़ा फैसला लिया था। उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स को बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का आदेश दिया था। केकेआर ने बीसीसीआई के कहने पर मुस्तफिजुर को रिलीज भी कर दिया है। ऐसा बीसीसीआई ने बांग्लादेश में मौजूदा राजनीतिक हालातों


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 4, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने बीते 3 जनवरी को बड़ा फैसला लिया था। उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स को बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का आदेश दिया था। केकेआर ने बीसीसीआई के कहने पर मुस्तफिजुर को रिलीज भी कर दिया है। ऐसा बीसीसीआई ने बांग्लादेश में मौजूदा राजनीतिक हालातों और बांग्लादेश में हाल ही घटनाओं को देखते हुए किया।

    अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी बड़ा फैसला लिया है। वे चाहते हैं कि बांग्लादेश आगमी टी20 वर्ल्ड कप में अपने मुकाबले अब भारत में न खेले। बांग्लादेश अपने सभी मैच भारत से श्रीलंका शिफ्ट करना चाहता है। इसके लिए बीसीबी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को लेटर भी लिखने वाला है। बता दें कि 7 फरवरी से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज भारत और श्रीलंका में होने वाला है।

    बांग्लादेश को कोलकाता में अपने प्लेयर्स की सिक्योरिटी की चिंता

    ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड जल्द ही आईसीसी को लेटर लिख सकता है। बोर्ड इस लेटर में कोलकाता में खिलाड़ियों की सिक्योरिटी का मुद्दा उठाएगा। बता दें कि वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के शुरुआती तीन मैच कोलकाता में ही होने वाले हैं। ऐसे में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को वहां अपने प्लेयर्स की सिक्योरिटी की चिंता है।

    बीसीबी की मीडिया कमेटी के चेयरमैन अमजद हुसैन ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ‘कोलकाता में टी20 वर्ल्ड कप के तीन मैच हैं। इसलिए आज जो कुछ भी हुआ उसके बारे में हम आईसीसी को लेटर लिखेंगे।

    बांग्लादेश के स्पोर्ट्स एडवाइजर का बड़ा बयान

    बांग्लादेश के स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ नजरुल ने फेसबुक पर लिखा, मैंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) से आईसीसी को इस पूरे मामले को समझाने के लिए कहा है। बोर्ड को यह बताना चाहिए कि अगर कॉन्ट्रैक्ट होने के बावजूद कोई बांग्लादेशी क्रिकेटर भारत में नहीं खेल सकता तो पूरी बांग्लादेशी क्रिकेट टीम वहां जाकर वर्ल्ड कप में खेलने के लिए सुरक्षित महसूस नहीं कर सकती। मैंने बोर्ड को यह भी निर्देश दिया है कि वह बांग्लादेश के विश्व कप मैच श्रीलंका में आयोजित करने का अनुरोध करें।’

    बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिसके चलते दोनों देशों के बीच फिलहाल संबंध सही नहीं हैं। पिछले कुछ दिनों में केकेआर और उनके सह-मालिक शाहरुख खान को बांग्लादेशी प्लेयर खरीदने के लिए निशाना भी बनाया गया। ऐसे में बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी को मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का आदेश दिया। आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में केकेआर ने रहमान को 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा था।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।