बता दें कि हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के बावजूद बांग्लादेशी प्लेयर चुनने के लिए केकेआर के मालिक व बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को लगातार निशाना बनाया जा रहा था। कई हिंदू धर्मगुरु उनकी आलोचना कर चुके थे। यहां तक कि भाजपा नेताओं ने उन्हें कोलकाता में घुसने से रोकने का भी ऐलान कर दिया था। इसके बाद से ही यह मामला गर्माया हुआ है।
क्या बताया है बीसीसीआई ने
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का आदेश देने की जानकारी दी है। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, देवजीत सैकिया ने कहा,’हाल ही में हुई घटनाओं को देखते हुए बीसीसीआई ने केकेआर फ्रेंचाइजी को अपने एक बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को अपने दल से रिलीज करने का निर्देश दिया है। बीसीसीआई ने यह भी कहा है कि वे इसके बदले दूसरा प्लेयर चुन सकते हैं।’
केकेआर ने दी मुस्तफिजुर को हटा देने की जानकारी
बीसीसीआई के आदेश के बाद केकेआर ने भी मुस्तफिजुर रहमान को टीम से हटाने की घोषणा कर दी है। केकेआर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसके लिए एक मीडिया एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि बीसीसीआई के निर्देश के बाद मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज कर दिया गया है। बीसीसीआई ने उनकी जगह दूसरा प्लेयर चुनने की अनुमति दी है। जल्द ही आईपीएल नियमों के तहत मुस्तफिजुर रहमान का रिप्लेसमेंट तय करके आगे की जानकारी दी जाएगी।
क्या केकेआर को देनी होगी रहमान को आईपीएल फीस?
केकेआर ने मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल ऑक्शन 2026 में 9.20 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था। अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या उसे इस खब्बू तेज गेंदबाज को रिलीज करने पर उसे यह रकम चुकानी होगी। इसके लिए नियम निम्न बात कहते हैं-
- यदि बीसीसीआई या भारत सरकार किसी खिलाड़ी को बैन कर दे तो उसे पैसा नहीं देना होता है।
- बीसीसीआई किसी खिलाड़ी को कोई वैध कारण होने पर ही इस तरह से बैन कर सकती है।
- मुस्तफिजुर रहमान के मामले में राजनीतिक प्रदर्शन को यह कारण माना जा सकता है।
- आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट में ‘नो प्ले, नो पे’ क्लॉज भी है, लेकिन यह खिलाड़ी खुद ना खेलने पर लागू होता है।
- रहमान के मामले में यह क्लॉज लागू नहीं होगा। ऐसे में वो केकेआर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं।
रहमान को लेकर मचा हुआ है राजनीतिक गतिरोध
बांग्लादेश में हालिया दिनों में कई अल्पसंख्यक हिंदुओं की बर्बर हत्या कट्टरपंथियों ने की है। इसके चलते भारत में बांग्लादेश के खिलाफ विरोध की लहर दौड़ी हुई है। धर्मगुरु देवकीनंदन ठाकुर ने बांग्लादेशी खिलाड़ी को अपनी टीम केकेआर में शामिल करने के लिए शाहरुख खान की आलोचना की है। उन्होंने बॉलीवुड एक्टर और केकेआर टीम मैनेजमेंट पर करारा निशाना साधा है। मुस्लिम संगठनों ने भी शाहरुख खान से मुस्तफिजुर रहमान को टीम में लेने के लिए माफी मांगने को कहा है। ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के चीफ इमाम उमर अहमद इलियासी ने कहा है कि केकेआर के मालिक शाहरुख खान को देश से माफी मांगने के साथ ही बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बर्बरता का विरोध करने वाला बयान भी जारी करना चाहिए। साथ ही मुस्तफिजुर रहमान को टीम से हटाना चाहिए।’ शिवसेना नेता संजय निरुपम ने भी शाहरुख खान से बांग्लादेशी खिलाड़ी को हटाने की मांग की थी। बंगाल के भाजपा नेताओं ने भी मुस्तफिजुर रहमान को टीम से नहीं हटाने पर शाहरुख खान को कोलकाता में नहीं घुसने देने का ऐलान किया है।
(ANI इनपुट के साथ)














