• Sports
  • मुस्तफिजुर रहमान IPL में नहीं खेलेंगे, BCCI ने दिया आदेश, जानिए KKR की जेब को कैसे लगेगा झटका

    नई दिल्ली: बांग्लादेश में चल रही हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का असर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2026) पर पड़ने जा रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI ) ने लगातार उठ रही मांग के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज करने का आदेश दे दिया


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 3, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: बांग्लादेश में चल रही हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का असर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2026) पर पड़ने जा रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI ) ने लगातार उठ रही मांग के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज करने का आदेश दे दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस बात की पुष्टि बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने की है। इस आदेश के बाद केकेआर ने मुस्तफिजुर रहमान को टीम से हटाने की घोषणा कर दी है। कारण केकेआर को दोहरा झटका लगने जा रहा है। पहले उसे टीम से एक तेज गेंदबाज खोना पड़ेगा, वहीं उसे इस आदेश के चलते फाइनेंशियल घाटा भी उठाना पड़ेगा।

    बता दें कि हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के बावजूद बांग्लादेशी प्लेयर चुनने के लिए केकेआर के मालिक व बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को लगातार निशाना बनाया जा रहा था। कई हिंदू धर्मगुरु उनकी आलोचना कर चुके थे। यहां तक कि भाजपा नेताओं ने उन्हें कोलकाता में घुसने से रोकने का भी ऐलान कर दिया था। इसके बाद से ही यह मामला गर्माया हुआ है।

    क्या बताया है बीसीसीआई ने

    बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का आदेश देने की जानकारी दी है। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, देवजीत सैकिया ने कहा,’हाल ही में हुई घटनाओं को देखते हुए बीसीसीआई ने केकेआर फ्रेंचाइजी को अपने एक बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को अपने दल से रिलीज करने का निर्देश दिया है। बीसीसीआई ने यह भी कहा है कि वे इसके बदले दूसरा प्लेयर चुन सकते हैं।’

    केकेआर ने दी मुस्तफिजुर को हटा देने की जानकारी

    बीसीसीआई के आदेश के बाद केकेआर ने भी मुस्तफिजुर रहमान को टीम से हटाने की घोषणा कर दी है। केकेआर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसके लिए एक मीडिया एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि बीसीसीआई के निर्देश के बाद मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज कर दिया गया है। बीसीसीआई ने उनकी जगह दूसरा प्लेयर चुनने की अनुमति दी है। जल्द ही आईपीएल नियमों के तहत मुस्तफिजुर रहमान का रिप्लेसमेंट तय करके आगे की जानकारी दी जाएगी।

    क्या केकेआर को देनी होगी रहमान को आईपीएल फीस?

    केकेआर ने मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल ऑक्शन 2026 में 9.20 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था। अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या उसे इस खब्बू तेज गेंदबाज को रिलीज करने पर उसे यह रकम चुकानी होगी। इसके लिए नियम निम्न बात कहते हैं-

    • यदि बीसीसीआई या भारत सरकार किसी खिलाड़ी को बैन कर दे तो उसे पैसा नहीं देना होता है।
    • बीसीसीआई किसी खिलाड़ी को कोई वैध कारण होने पर ही इस तरह से बैन कर सकती है।
    • मुस्तफिजुर रहमान के मामले में राजनीतिक प्रदर्शन को यह कारण माना जा सकता है।
    • आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट में ‘नो प्ले, नो पे’ क्लॉज भी है, लेकिन यह खिलाड़ी खुद ना खेलने पर लागू होता है।
    • रहमान के मामले में यह क्लॉज लागू नहीं होगा। ऐसे में वो केकेआर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं।

    रहमान को लेकर मचा हुआ है राजनीतिक गतिरोध

    बांग्लादेश में हालिया दिनों में कई अल्पसंख्यक हिंदुओं की बर्बर हत्या कट्टरपंथियों ने की है। इसके चलते भारत में बांग्लादेश के खिलाफ विरोध की लहर दौड़ी हुई है। धर्मगुरु देवकीनंदन ठाकुर ने बांग्लादेशी खिलाड़ी को अपनी टीम केकेआर में शामिल करने के लिए शाहरुख खान की आलोचना की है। उन्होंने बॉलीवुड एक्टर और केकेआर टीम मैनेजमेंट पर करारा निशाना साधा है। मुस्लिम संगठनों ने भी शाहरुख खान से मुस्तफिजुर रहमान को टीम में लेने के लिए माफी मांगने को कहा है। ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के चीफ इमाम उमर अहमद इलियासी ने कहा है कि केकेआर के मालिक शाहरुख खान को देश से माफी मांगने के साथ ही बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बर्बरता का विरोध करने वाला बयान भी जारी करना चाहिए। साथ ही मुस्तफिजुर रहमान को टीम से हटाना चाहिए।’ शिवसेना नेता संजय निरुपम ने भी शाहरुख खान से बांग्लादेशी खिलाड़ी को हटाने की मांग की थी। बंगाल के भाजपा नेताओं ने भी मुस्तफिजुर रहमान को टीम से नहीं हटाने पर शाहरुख खान को कोलकाता में नहीं घुसने देने का ऐलान किया है।

    (ANI इनपुट के साथ)

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।