इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मृदुल तिवारी अपनी टीम के साथ एक गांव पहुंचते हैं। यहां पर कई बच्चे हैं। वो सभी बच्चों को पिज्जा देते हैं। इसके बाद उन्हें कॉपी और पेन-पेंसिल भी देते हैं। वो वीडियो में ये भी कह रहे हैं कि पढ़ना जरूरी है।
मृदुल तिवारी का वीडियो वायरल
मृदुल ने कहा- शिक्षा किसी भी चीज से सबसे ज्यादा जरूरी
मृदुल ने कैप्शन में लिखा, ‘पिज्जा इन्हें भी पसंद है और मुझे भी और आपको?? मुझे ज्यादा फॉर्मल एजुकेशन नहीं मिल पाई, लेकिन मैं फिर भी हर दिन खुद को बेहतर बनाने और सीखने की कोशिश करता हूं। शिक्षा किसी भी चीज से ज्यादा जरूरी है।’
फैंस ने मृदुल पर उड़ेला प्यार
मृदुल के फैंस उनपर खूब प्यार उड़ेल रहे हैं। एक ने कहा, ‘निस्वार्थ भाव से किया गया यह उत्कृष्ट कार्य अत्यंत प्रेरणादायक है। आपके प्रयास और सकारात्मक सोच से लोगों को नई दिशा एवं आशा मिल रही है।’ दूसरे ने कहा, ‘एक ही दिल है, कितनी बार जीतोगे मेरे भाई।’ एक और फैन ने कहा, ‘बहुत खूबसूरत।’
तान्या मित्तल का ग्वालियर वाला घर
मृदुल के अलावा तान्या भी चर्चा में बनी हुई हैं। वो जब शो में थीं, तब अपनी अमीरी को लेकर शेखी बघारती थीं। किसी को भी उनपर यकीन नहीं था। हर किसी को लगता था कि वो झूठ बोल रही हैं। पर अब वो अपने ग्वालियर वाले घर पहुंची हैं, जिसका वीडियो पोस्ट किया है। उनका घर-परिवार देख अब लोग कह रहे हैं कि ये तो वाकई में अमीर निकलीं।















