बता दें कि दुबे संसद के अंदर और बाहर, दोनों जगह कांग्रेस पर तीखा हमला करने के लिए जाने जाते हैं। वह कई मौकों पर वह कांग्रेस पर तीखा हमला कर चुके हैं। उनके निशाने पर राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी रहते हैं। इसके अलावा वह कांग्रेस के अन्य दिग्गज नेताओं पर भी हमलावर रहते हैं। हाल ही में दुबे ने लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले को लेकर कांग्रेस नेतृत्व पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, जिसका कांग्रेस सदस्यों ने तीखा विरोध किया था।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लिखा, ‘मेरा मुंह बंद नहीं हो सकता। मैं भाजपा का साधारण कार्यकर्ता हूं, मुझे सौभाग्य है कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के समय बीजेपी ने मुझे सांसद बनाया है। कांग्रेस के काले कारनामों को जनता के समक्ष पेश करना मेरा कर्तव्य है। मेरे तथा मेरे परिवार के ऊपर लगाए गए झूठे आरोपों पर आज माननीय लोकपाल जी ने निर्णय दिया। मुझे माननीय लोकपाल जी ने आदेश दिया कि झूठे आरोपों के आधार पर मेरे परिवार की इज्जत को ठेस पहुंचाने के लिये मुझे न्यायपालिका या लोकसभा से इन लोगों के ऊपर उत्पीड़न का मुकदमा दायर करना चाहिए। सत्यमेव जयते’














