क्या कहा उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता ने
वसंत कुंज पुलिस स्टेशन में, उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता ने कहा कि मैं एक साल से भटक रही हूं। दिल्ली में रहते हुए भी भटकती रही। उत्तर प्रदेश में रहते हुए भी एक साल भटकती रही, और फिर दबाव में आकर एफआईआर दर्ज कराई गई। मेरे पिता की हत्या कर दी गई, और तभी एफआईआर दर्ज हुई। ऐश्वर्या सेंगर को मेरा संदेश है कि अगर तुम आठ साल से भटक रही हो, तो मैं भी एक साल से ज्यादा समय से पीड़ा सह रही हूं और जगह-जगह भटक रही हूं। मुझे इस दुनिया में जीने नहीं दिया जा रहा है।
पीड़िता ने कहा कि कुलदीप सेंगर ने मेरा बलात्कार किया, लेकिन उसके समर्थक मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। मुझे इतना प्रताड़ित किया जा रहा है कि मैं आत्महत्या करने के बारे में सोचने पर मजबूर हो रही हूं। और वह मुझे पत्र क्यों लिख रही है? बलात्कार पीड़िता की तस्वीर सार्वजनिक करना बहुत गंभीर अपराध है। उसके समर्थक ऐसा कर रहे हैं। जब तक पुलिस मुझे यह नहीं बताती कि वे इसके खिलाफ क्या कार्रवाई करेंगे, मैं यहां विरोध प्रदर्शन करती रहूंगी।
मेरे पति को प्रताड़ित किया जा रहा
उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता ने कहा कि मुझे जीने नहीं दिया जा रहा है। मेरे पति तक को प्रताड़ित किया जा रहा है। मेरे पति ने क्या गुनाह कर दिया है। क्या मैंने शादी करके अपराध कर दिया? क्या मेरे पति नामर्द हैं? ऐसे ही दो बच्चे हो गए। ऐसे मेरी फैमिली हो गई। ये तो गलत हो रहा है न मेरे साथ। मेरे पति को टॉर्चर किया जा रहा है, अगर मेरा पति कुछ कर लेगा तो मैं कहां की रहूंगी।













