सीएनएन-न्यूज 18 ने गोपनीय खुफिया रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि यह बदलाव बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के मुख्य सलाहकार बनने के बाद रफ्तार पकड़ चुका है। खुफिया सूत्रों का दावा है कि शेख हसीना के नेतृत्व वाली भारत-समर्थक सरकार के पतन के बाद पाकिस्तान ने इस मौके को एक रणनीतिक खिड़की के तौर पर देखा और फटाफट उसने मोहम्मद यूनुस की सरकार से रिश्ते जोड़ने शुरू कर दिए। रिपोर्ट में कहा गया है कि ढाका में सत्ता परिवर्तन के फौरन बाद पाकिस्तानी सेना हरकत में आ गई और ISI, ढाका में एक्टिव हो गई।
बांग्लादेश में एक्टिव हो चुका है पाकिस्तान
पाकिस्तान पहले ही राजधानी ढाका में एक ISI सेल बना चुका है। जिसका काम बांग्लादेश–पाकिस्तान संबंधों पर नजर रखना और अलग अलग सेक्टर में संबंध बनाना है। खुफिया सूत्रों का आकलन है कि 2025 से दोनों देशों के बीच संपर्क और सहयोग काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। अभी पिछले हफ्ते ही पाकिस्तान एयरफोर्स के प्रमुख और बांग्लादेश एयरफोर्स के प्रमुख के बीच बैठक की गई है। खासकर ये महत्वपूर्ण इसलिए भी क्योंकि बांग्लादेश और भारत के बीच अब काफी दूरी आ चुकी है। कई एक्सपर्ट्स अब बांग्लादेश को भी नया पाकिस्तान बता रहे हैं।
पाकिस्तान और बांग्लादेश आपसी कारोबार भी बढ़ा चुके हैं। सीएनएन-न्यूज 18 ने खुफिया जानकारी के हवाले से कहा है कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार, जिसका अनुमान 2023 में लगभग 1.5 अरब डॉलर था और जिसमें ज्यादातर पाकिस्तान से कपास के धागे, रसायन और मशीनरी का निर्यात होता था, उसके बाद इसमें तेजी से बढ़ोतरी हुई। 2024 में बांग्लादेश को पाकिस्तान का निर्यात 778.11 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। ये अकेले जुलाई-सितंबर 2024 के दौरान बांग्लादेश द्वारा पाकिस्तान से आयात में 27 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। वहीं, अगस्त और दिसंबर 2024 के बीच व्यापार में 27 प्रतिशत का इजाफा देखा गया, जिसके बाद दिसंबर 2025 तक सालाना आधार पर 20 प्रतिशत की और वृद्धि हुई है। इसके अलावा दोनों देशों ने दो दशकों बाद संयुक्त आर्थिक आयोग (Joint Economic Commission) को भी पुनर्जीवित किया और अक्टूबर 2025 में ढाका में इसकी नौवीं बैठक आयोजित की।
पाकिस्तान-बांग्लादेश में सैन्य संबंधों का विस्तार
बात अगर दोनों देशों के बीच बनने वाले सैन्य संबंधों की करें तो अक्टूबर में पाकिस्तान के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के चेयरमैन जनरल साहिर शमशाद मिर्ज़ा ने ढाका का दौरा किया था। इस दौरान वो मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस से मिले थे। वहीं, पिछले साल बांग्लादेश ने पाकिस्तान की AMAN-2025 नौसैनिक अभ्यास में हिस्सा लिया था। इसके अलावा दोनों देशों के बीच रक्षा खरीद को लेकर एडवांस स्तर की बातचीत चल रही है। पाकिस्तान ने बांग्लादेश वायुसेना को JF-17 थंडर लड़ाकू विमान बेचने का प्रस्ताव दिया। पाकिस्तान ने 155 मिमी आर्टिलरी के 40,000 राउंड गोला-बारूद बेचने का भी प्रस्ताव बांग्लादेश को दिया है।













