साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में भी गिल नहीं थे। उनकी जगह यशस्वी जायसवाल ने तीनों मैचों में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे यानी तीसरे वनडे में यशस्वी ने दमदार शतक ठोका था। हालांकि, अब गिल के आते ही उनको प्लेइंग 11 से न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में ड्रॉप कर दिया गया है। बता दें कि जायसवा ने वनडे फॉर्मेट में अपना पहला शतक लगाया था।
करुण नायर और ईशान किशन वाला हुआ व्यवहार
भारत के अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर ने चेन्नई टेस्ट में 2016 में तिहरा शतक ठोका था। लेकिन, उसके बाद उन्हें अगले टेस्ट में ड्रॉुप कर दिया गया। ऐसा ही कुछ ईशान किशन के साथ भी हुआ था। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2022 में तीसरे वनडे में दोहरा शतक लगाया था। लेकिन, अगले ही वनडे में उन्हें बाहर कर दिया गया।
संजू सैमसन भी इसी का शिकार हुए हैं। संजू ने 2023 में पार्ल के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। उस मुकाबले में उन्होंने सेंचुरी लगाई थी। हालांकि, उस मैच के बाद वनडे में उन्हें अभी तक मौका नहीं मिला है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11- रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।













