इस फिल्म से अब तक जहां केवल एक एक्टर यश की झलक सामने आई है वहीं इसकी फीमेल एक्ट्रेस के पांच पोस्टर्स सामने आ चुकी हैं जिसमें उनके किरदारों की झलकियां काफी उम्दा नजर आ रही हैं। रुक्मणी वसंत से पहले ‘टॉक्सिक’ से कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी, तारा सुतारिया और नयनतारा का लुक सामने आ चुका है। पोस्टर्स देखकर ऐसा लग रहा है कि ‘टॉक्सिक’ एक मास एक्शन फिल्म बनने जा रही है।
मेलिसा के किरदार में रुक्मणी वसंत
फिल्म की अन्य एक्ट्रेसेस की तरह यश ने ‘टॉक्सिक’ की रुक्मणी वसंत के लुक को भी उनके किरदार के साथ इंट्रोड्यूस कराया है। अपने इंस्टाग्राम पर रुक्मणी वसंत के फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए यश ने लिखा है, ‘मेलिसा के किरदार में रुक्मणी वसंत का टॉक्सिक- फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स में स्वागत है।’ मेलिसा के रोल में रुक्मणि काफी इंटेस नजर आ रही हैं। तस्वीर में उनके चारों ओर किसी पब क्लब जैसी भीड़ दिख रही, जहां रुक्मणि अपने हाथों में पर्स लिए लॉन्ग गाउन में दिख रही हैं। इस फिल्म से उनके इस लुक को देखकर लोगों ने जमकर तारीफ की है और यश के इस क्लब में उनका स्वागत किया है।
रेबेका के रोल में तारा सुतारिया
इससे पहले बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा तारा सुतारिया का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया था। इस पोस्टर में एक्ट्रेस गन के साथ सामने निशाना लगाती दिख रही हैं। तारा का इंटेंस लुक काफी इंप्रेसिव दिख रहा था। तारा इस फिल्म में रेबेका का रोल करने जा रही हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर इन सबसे सबसे अधिक खतरनाक तारा का पोस्टर बता रहे हैं लोग।
गंगा के रोल में नयनतारा
वहीं फिल्म से नयनतारा की झलक भी सामने आ चुकी है। फिल्म में नयनतारा का रोल गंगा का है। एक्ट्रेस का ये लुक काफी इंटरेस्टिंग नजर आ रहा है।
‘एलिजाबेथ’ के किरदार में हुमा कुरैशी
फिल्म में हुमा कुरैशी ‘एलिजाबेथ’ के किरदार में दिख रही हैं जो बेहद सरप्राइजिंग होनेवाला है।
नाडिया के रोल में कियारा आडवाणी
इन सबके अलावा हाल ही में मां बनीं कियारा आडवाणी फिल्म में नाडिया के रोल में होंगी। पोस्टर में इनकी तस्वीर बेहद मिस्टीरियस दिख रही हैं।
‘टॉक्सिक’ का टीजर यश के जन्मदिन पर?
गीतू मोहनदास के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘टॉक्सिक’ 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। यश के फैन्स उनकी इस फिल्म के टीजर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि एक्टर यश के 40वें जन्मदिन पर यानी आज से दो दिन बाद 8 जनवरी को फिल्म का टीजर रिलीज किया जाएगा। हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं है।














