कियारा आडवाणी (नादिया), हुमा कुरैशी (एलिजाबेथ) और नयनतारा (गंगा) के बाद, पोस्टर में तारा सुतारिया के किरदार को एक ऐसी शख्सियत के रूप में दिखाया गया है जो काफी दमदार और पावरफुल लग रही है। तस्वीर में रेबेका को बिखरा हुआ दिखाया गया है, जो एक ऐसी किरदार का हिंट देती है जो अपनी कमजोरी को संभालते हुए भी अपनी शक्ति दिखाने में संकोच नहीं करती।
‘टॉक्सिक’ से तारा सुतारिया का लुक
तारा सुतारिया ने 2019 में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और इसके लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू का जी सिने अवॉर्ड भी मिला। इसके बाद उन्होंने एक्शन फिल्में ‘मरजावां’, ‘हीरोपंती 2’ और ‘एक विलेन रिटर्न्स’ कीं, साथ ही 2023 में आई सर्वाइवल थ्रिलर ‘अपूर्वा’ में भी काम किया, जिसकी समीक्षकों ने सराहना करते हुए कहा कि इसमें उनकी एक्टिंग कमाल की है। ‘टॉक्सिक’ उनकी पहली पैन इंडिया फिल्म है।
‘के.जी.एफ’ के बाद यश की बड़ी फिल्म
कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर यश ने ‘के.जी.एफ’ फ्रेंचाइजी से पैन इंडिया स्टारडम हासिल किया, भारतीय सिनेमा के सबसे फेमस स्टार्स में से एक बन गए हैं। ‘के.जी.एफ: चैप्टर 1’ (2018) और ‘के.जी.एफ: चैप्टर 2’ (2022) में रॉकी भाई के किरदार के लिए जाने जाने वाले यश का दमदार एक्शन बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर गया। फ्रेंचाइजी का दूसरा पार्ट अब तक की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है।
‘टॉक्सिक’ के बारे में
फिल्म फेस्टिवल सर्किट की चहेती गीतु मोहनदास (मूथोन) की निर्देशित फिल्म ‘टॉक्सिक’ एक नया चैप्टर है। यह कन्नड़ सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है, जिसने ‘के.जी.एफ.’ की सफलता के बाद अपनी कमर कस ली है। यश और मोहनदास की लिखी ‘टॉक्सिक’ पहली ऐसी भारतीय फिल्म है जिसे कन्नड़ और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में एक साथ लिखा और शूट किया गया है और इसके हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कई भाषाओं में डब भी बनाए जाएंगे।
‘टॉक्सिक’ की रिलीज डेट
केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स के बैनर तले वेंकट के. नारायण और यश की बनाई ‘टॉक्सिक’ ईद, उगादी और गुड़ी पड़वा के त्योहारों वाले लंबे हफ्ते का फायदा लेते हुए 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।














