साउथ फिल्म के बड़े सितारों में से एक हैं एक्टर यश। वह अपनी मेहनत और जज्बे के चलते लाखों लोगों के दिलों पर राज करते हैं। उनकी शुरुआत की कहानी आसान नहीं रही। बचपन से ही उन्हें फिल्मों और एक्टिंग से गहरा लगाव था और इस जुनून के चलते वह ऐसा कदम उठाने के लिए भी तैयार हो गए, जो बिल्कुल भी आसान नहीं था। वह अपने सपनों के लिए घर से भाग गए थे।
यश का असली नाम नवीन कुमार गौड़ा
यश का जन्म 8 जनवरी 1986 को कर्नाटक के हासन जिले के छोटे से गांव भुवनहल्ली में हुआ। उनका असली नाम नवीन कुमार गौड़ा है। उनके पिता बीएमटीसी में बस ड्राइवर और मां हाउसवाइफ थीं। घर का माहौल बहुत साधारण था और यश के माता-पिता चाहते थे कि उनका बेटा पढ़-लिखकर सरकारी नौकरी करे। लेकिन यश का दिल बचपन से ही अभिनय में लगता था। वह स्कूल के नाटकों और डांस प्रतियोगिताओं में भाग लेते और जब ऑडियंस तालियां बजाती, तो उन्हें लगता जैसे वह हीरो बन गए हों।
यश एक्टर बनने के लिए 300 रुपए लेकर बेंगलुरु निकले
यश की कहानी में सबसे दिलचस्प मोड़ तब आया, जब उन्होंने अपने परिवार को छोड़कर सिर्फ 300 रुपए लेकर बेंगलुरु जाने का फैसला किया। वह जानते थे कि अगर लौट आए, तो घर वाले उन्हें फिल्मों में आने से रोक देंगे। बेंगलुरु पहुंचकर यश ने थिएटर के बैकस्टेज काम से अपने करियर की शुरुआत की। उन्हें शुरू में मेन रोल नहीं मिले, लेकिन उन्होंने रिप्लेसमेंट रोल्स और छोटे काम भी पूरी मेहनत से किए। यही छोटी-छोटी मेहनत उनके बड़े सपनों की नींव बनी।
यश ने करियर की शुरुआत टेलीविजन सीरियलों से की
यश ने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 के दशक में कई टेलीविजन सीरियलों में एक्टिंग करके की। उन्होंने साल 2007 में फिल्म ‘जम्बाडा हुडुगी’ से सिनेमा में कदम रखा। वहीं साल 2008 में आई रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘मोग्गिना मनसु’ यश के करियर में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई जिसके लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला।
‘केजीएफ चैप्टर 1’ ने यश के करियर की दिशा बदल दी
इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जैसे ‘राजधानी’, ‘गजकेसरी’, और ‘मास्टरपीस’। धीरे-धीरे वह लोकप्रिय होते गए, लेकिन उनकी किस्मत की असली चमक तब शुरू हुई जब 2018 में ‘केजीएफ चैप्टर 1’ रिलीज हुई। इस फिल्म में उन्होंने रॉकी का किरदार निभाया, जो दर्शकों के दिलों में बस गया। इस फिल्म ने उनके करियर की दिशा बदल दी।
यश की लव स्टोरी और शादी
यश की पर्सनल लाइफ भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। यश की मुलाकात एक्ट्रेस राधिका पंडित से 2007 में नंदा गोकुला के सेट पर हुई थी। फिल्मों में साथ काम करने के बाद वे अच्छे दोस्त बन गए और फि वे डेट करने लगे लेकिन उन्होंने कई वर्षों तक अपने रिश्ते को छिपा कर रखा। उनकी तीसरी फिल्म, ‘मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी’ के बाद उनके रिश्ते की चर्चा तेज होने लगी। इसके बाद दोनों ने 12 अगस्त 2016 को गोवा में करीबी दोस्तों और परिवार के बीच सगाई कर ली। उसी साल 9 दिसंबर 2016 को बेंगलुरु में धूमधाम से उन्होंने शादी रचाई, जिसमें कर्नाटक की हस्तियों और राजनेता भी शामिल हुए। दोनों ने समाज सेवा के लिए यशो मार्ग फाउंडेशन भी शुरू किया, जो कर्नाटक के ग्रामीण इलाकों में पानी और शिक्षा जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराता है। शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए, जिनके नाम आयरा और यथर्व हैं।
‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने बनाया रेकॉर्ड
केजीएफ के बाद यश ने अपनी लोकप्रियता और मेहनत दोनों को नए मुकाम पर पहुंचाया। ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि 1215 करोड़ रुपए की कमाई कर कन्नड़ सिनेमा के इतिहास में भी नया रिकॉर्ड बनाया।
यश फोर्ब्स इंडिया कवर पर आनेवाले पहले एक्टर
यश भारत में कन्नड़ सिनेमा में सबसे अधिक पहचाने जाने वाले एक्टर होने के कारण ‘कन्नड़ सिनेमा का पोस्टर बॉय’ कहा । 2019 में, वह फोर्ब्स इंडिया के कवर पर आने वाले पहले कन्नड़ एक्टर बने । फोर्ब्स इंडिया ने अक्टूबर 2021 में साउथ भारत के इंस्टाग्राम पर सबसे प्रभावशाली हस्तियों की अपनी लिस्ट में उन्हें तीसरे पोजिशन पर रखा। इतना ही नहीं यश ने साल 2012 में टाइम्स ऑफ इंडिया की बैंगलोर टाइम्स मोस्ट डिजायरेबल मेन लिस्ट में 11वें पोजिशन पर जगह बनाई। तब से वह कई बार इस लिस्ट में शामिल हो चुके हैं और 2013, 2017 और 2020 में पहले पोजिशन पर रहे। साल 2019 में उन्हें GQ इंडिया ने 50 सबसे प्रभावशाली युवा भारतीयों की लिस्ट में शामिल किया।














