• Technology
  • यूजर ने पूछा ऐसा सवाल क‍ि AI बन गया बुद्धु, अपने जवाब से फंसा Google AI ओवरव्‍यू, एलन मस्‍क की भी आई प्रतिक्र‍िया

    AI (आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस) पर भरोसा करने वालों को बड़ा झटका लगा है। एक यूजर ने जब गूगल के AI ओवरव्यू से पूछा कि क्या अगला साल 2027 होगा तो AI ने ऐसा जवाब दिया, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए। यह AI Overview एक बार फिर साल को भूल गया। वह अगले साल को 2026


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 7, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    AI (आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस) पर भरोसा करने वालों को बड़ा झटका लगा है। एक यूजर ने जब गूगल के AI ओवरव्यू से पूछा कि क्या अगला साल 2027 होगा तो AI ने ऐसा जवाब दिया, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए। यह AI Overview एक बार फिर साल को भूल गया। वह अगले साल को 2026 बता रहा है। इतना ही नहीं, Elon Musk ने भी गूगल के AI Overview की इस गड़बड़ी पर प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि X पर एक यूजर ने गूगल सर्च का स्क्रीनशॉट शेयर किया। इसमें गूगल से पूछा गया था, ‘क्या अगला साल 2027 है’। इसके जवाब में AI Overview ने कहा, ‘नहीं, 2027 अगला साल नहीं है। 2026 अगला साल है’। इस पोस्ट पर मस्क ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखा ‘सुधार की गुंजाइश है’। आइये, पूरा मामला जानते हैं।

    AI ओवरव्यू ने दिया गलत जवाब

    आजकल ज्यादातर लोग अपने सवालों का जवाब पाने के लिए एआई की मदद लेते हैं। ऐसे में गूगल के एआई ओवरव्यू से मिला गलत जवाब लोगों में चिंता बढ़ा रहा है। एक्स पर गूगल एआई ओवरव्यू के इस जवाब को लेकर कई स्क्रीनशॉट शेयर किए जा रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि अक्सर अपने AI चैटबॉट Grok AI की नई खूबियों के बारे में बताने वाले मस्क ने भी इस गड़बड़ी पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

    पहले भी ऐसे विवाद में पड़ चुका है एआई

    बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब गूगल के AI Overview ने गलत जानकारी दी हो। लॉन्च होने के तुरंत बाद ही यह फीचर विवाद में आया था, जब इसने यूजर्स को पिज्जा में ‘गोंद’ मिलाने या विटामिन के लिए पत्थर खाने की सलाह दी थी। हालांकि, जैसे-जैसे गूगल, Gemini के साथ आगे बढ़ रहा है, AI Overview की गलतियां भी कम होती जा रही हैं लेकिन फिर भी, यह चैटबॉट साल को लेकर कन्फ्यूज है। इससे पहले इसने ‘कॉल ऑफ ड्यूटी: ब्लैक ऑप्स 7’ को एक नकली गेम भी बताया था। हालांकि, कंपनी के AI Mode में जाकर सीधा यही सवाल या इससे मिलते-जुलते सवाल पूछने पर ऐसी गलतियां सामने नहीं आतीं।

    लगातार दे रा गलत स्वास्थ्य जानकारी

    हाल ही में ‘द गार्डियन’ की एक जांच में यह भी सामने आया था कि AI Mode लगातार गलत स्वास्थ्य जानकारी दे रहा है, जिससे लोगों को नुकसान हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, AI ने अग्नाशय कैंसर से पीड़ित लोगों को गलती से उच्च वसा वाले भोजन से बचने की सलाह दी थी, जो विशेषज्ञों की राय के ठीक विपरीत है। इन घटनाओं से लोगों का भरोसा एआई से उठ सकता है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।