पायल ने इंस्टाग्राम पर अपने कई डांस वीडियोज़ शेयर किए हैं, जिनमें वो बेबी बम्प शो ऑफ करते हुए खूब ठुमके लगाती दिख रही हैं। कुछ वीडियो में पायल अरमान के साथ डांस कर रही हैं और कुछ में उनके साथ बच्चे भी दिख रहे हैं।
पायल मलिक के पेट पर अलग-अलग तरह के इमोजी
पायल ने सोलो डांस का भी वीडियो शेयर किया है। हर वीडियो में उनके पेट पर अलग-अलग तरह के इमोजी दिख रहे हैं। हालांकि, पायल के इस डांस को देखकर यूजर्स ने काफी संख्या में नाराजगी जाहिर की है।
पायल मलिक का डांस देख भड़क उठे लोग
एक ने कहा है, ‘तुम पागल तो नहीं हो गई हो। एक ही गाने पर सेम स्टेप्स के साथ बार-बार रील डाली जा रही हो। एक और ने कहा- पेट में बच्चा है, रेस्ट कर लो और ये नौटंकी बंद करो। एक और ने कहा- हमेशा एक ही गाने पर रील, क्या लॉजिक है। वहीं एक ने पूछा- पायल मलिक का ये कौन सा महीना चल रहा है। एक और यूजर ने कहा- प्रेग्नेंसी में ये पागल हो गई हैं क्या? एक ने कहा- ऐसा लग रहा कि पूरी दुनिया में एक ही प्रेग्नेंट लेडी है। वहीं कुछ ने कहा है- आपसे अच्छी तो कृतिका हैं।
यूट्यूबर अरमान मलिक ने दो शादियां की
यहां बता दें कि यूट्यूबर अरमान मलिक ने दो शादियां की हैं। उन्होंने साल 2011 में पायल मलिक से शादी रचाई थी, जिसके बाद उनके बेटे चिरायु मलिक का जन्म हुआ। इसके बाद उन्हें IVF से अयान और तूबा हुए। पायल के साथ अपनी लव स्टोरी सुनाते अरमान ने बताया था कि उनसे मुलाकात के सातवें दिन ही वो पायल के साथ भाग गए थे और शादी कर ली थी।
कृतिका पायल की बेस्ट फ्रेंड थीं
वहीं साल 2018 में अरमान की लाइफ में कृतिका आईं। कृतिका पायल की बेस्ट फ्रेंड थीं और पायल से तलाक लिए बिना ही, अरमान ने उनकी अच्छी दोस्त कृतिका से शादी कर ली। अरमान की कृतिका से मुलाकात उनके बेटे चिरायु की बर्थडे पार्टी में हुई थी। शुरुआत में इस रिश्ते में उठापटक रही लेकिन लेकिन बाद में उन्होंने एक परिवार की तरह साथ रहने का फैसला किया। साल 2023 में जब पायल ने अपने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया तब कृतिका एक बेटे जैद की मां बनीं थीं। अरमान इस वक्त अभी 4 बच्चों के पिता हैं।














