• International
  • यूरोप की जमीन पर सैन्‍य कब्‍जा मंजूर नहीं, जर्मन चांसलर ने डोनाल्‍ड ट्रंप को दी खुली चेतावनी

    दावोस: स्विट्जरलैंड के दावोस में चल रही वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने ग्रीनलैंड मुद्दे को उठाया है। ग्रीनलैंड के साथ एकजुटता दिखाते हुए मर्ज ने डोनाल्ड ट्रंप के इस द्वीप पर कब्जे के प्लान का विरोध किया है। फोरम के मंच से बोलते हुए मर्ज ने कहा कि किसी भी


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 22, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    दावोस: स्विट्जरलैंड के दावोस में चल रही वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने ग्रीनलैंड मुद्दे को उठाया है। ग्रीनलैंड के साथ एकजुटता दिखाते हुए मर्ज ने डोनाल्ड ट्रंप के इस द्वीप पर कब्जे के प्लान का विरोध किया है। फोरम के मंच से बोलते हुए मर्ज ने कहा कि किसी भी यूरोपीय क्षेत्र पर बलपूर्वक कब्जे करने की धमकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी भी देश की ओर से दूसरे देश के एक हिस्से पर कब्जे की कोशिश नहीं की जाना चाहिए।

    जर्मन चांसलर ने कहा कि अगर यूरोप के किसी क्षेत्र पर टैरिफ या किसी भी तरीके से कोई हमला होता है तो यूरोपीय देश इसका जटकर मुकाबला करेंगे और मजबूती के साथ जवाब देंगे। उन्होंने कहा, ‘हमें यूरोप में आजादी से अपनी रक्षा करने में सक्षम बनना होगा। हम उन निर्भरताओं को कम करना होगा, जो अभी हमें कमजोर बनाती हैं।’

    टैरिफ की धमकियां ठीक नहीं

    मर्ज ने डोनाल्ड ट्रंप की ओर से यूरोप को दी जा रही टैरिफ की धमकियों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि नए टैरिफ लगाने से अमेरिका और यूरोप के बीच के रिश्ते कमजोर होंगे। इस तरह का कदम दोनों के बीच के पुराने और मजबूत संबंधों को नुकसान पहुंचाएगा। ऐसे में ट्रंप को इस तरह के रुख से बचना चाहिए।

    दावोस में कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने भी कड़ा रुख दिखाया है। कार्नी ने कहा कि अमेरिका के नेतृत्व वाली विश्व व्यवस्था टूट रही है। अमेरिका ने दशकों से वैश्विक राजनीति को संभाला है लेकिन अब यह बदलाव से आगे बढ़ते हुए टूट की तरफ रही है। ऐसे में अब भारत और चीन जैसे देशों को सामने आना होगा।

    ग्रीनलैंड पर क्या है विवाद

    ग्रीनलैंड करीब 57,000 की आबादी वाला द्वीप है। ग्रीनलैंड को ज्यादातर मामलों में स्व-शासन हासिल है। देश का अपना पीएम बनता है लेकिन रक्षा और विदेश नीति डेनमार्क के हाथों में है। यह इलाका आर्कटिक और अटलांटिक महासागर के बीच में है। यह कनाडा के उत्तरपूर्व और आइसलैंड के उत्तरपश्चिम में आता है। इससे यह रणनीतिक तौर पर अहम हो जाता है।

    डोनाल्ड ट्रंप और उनके प्रशासन के लोग लगातार यह कह रहे हैं कि हम ग्रीनलैंड पर नियंत्रण चाहते हैं। ग्रीनलैंड पर कब्जे के अमेरिका के इरादे ने ना सिर्फ ग्रीनलैंड और डेनमार्क बल्कि पूरे यूरोप में गुस्सा है। डेनमार्क, ग्रीनलैंड और यूरोप के नेता लगातार ये कह रहे हैं कि इस तरह से किसी क्षेत्र पर हमले की कोशिश पूरे वर्ल्ड ऑर्डर को पटरी से उतार सकती है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।