इसकी वजह क्या है, यह भी सिमी चंटोक ने बताई। उन्होंने ‘वैरीइंट्रेस्टिंग’ पॉडकास्ट में कहा, ‘मान लीजिए कि कोई बॉलीवुड हीरो खुलेआम स्वीकार करता है कि वह समलैंगिक या बाइसेक्शुअल है। जब वह किसी हीरोइन के साथ रोमांस करते हुए स्क्रीन पर दिखाई देगा, तो क्या दर्शक उसे उसी तरह स्वीकार करेंगे?’
डायरेक्टर का नाम लिए बिना जर्नलिस्ट ने किया यह दावा
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं नाम नहीं लूंगी, लेकिन कई डायरेक्टर्स हैं। एक डायरेक्टर हैं, जिन्होंने सलमान खान, रणवीर सिंह, ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर और अन्य ऐसे कई एक्टर्स के साथ काम किया है। हर कोई जानता है कि वह समलैंगिक हैं। उनका किसी महिला के साथ कभी कोई लंबा रिश्ता नहीं रहा, सिवाय एक रिलेशनशिप के, जो बहुत कम समय के लिए था और खत्म हो गया।’
‘गे डायरेक्टर्स संग काम करने में डरते हैं एक्टर्स, रणवीर और आयुष्मान ने झेला’
सिमी चंदोक ने दावा किया कि एक्टर्स के बीच समलैंगिकता के प्रति नफरत भी एक अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा, ‘अगर कोई डायरेक्टर खुलकर अपनी समलैंगिकता के बारे में बताता है, तो कई बड़े एक्टर्स उसके साथ काम करने से हिचकिचाते हैं। उन्हें कास्टिंग काउच का डर सताता है।’ उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के डर की जड़ें हकीकत में हैं, क्योंकि कई एक्टर्स ने पिछले कुछ सालों में अपने अनुभवों के बारे में बताया है। सिमी चंदोक ने कहा, ‘कई एक्टर्स ने स्वीकार किया है कि स्ट्रगल के दिनों में उन्हें कॉम्प्रोमाइज करने को कहा गया था। आयुष्मान खुराना और रणवीर सिंह ने खुलकर ऐसी स्थितियों का सामना करने के बारे में बताया है।’
जब शाहरुख ने कहा था- मैं ट्राई सेक्शुअल हूं
सिमी चंदोक ने उस समय को भी याद किया, जब शाहरुख खान और करण जौहर की नजदीकी को लेकर अफवाहें फैली थीं। उन्होंने बताया, ‘एक बार शाहरुख खान से करण जौहर के साथ उनकी नजदीकी के बारे में पूछा गया। अपने मजाकिया स्वभाव के कारण उन्होंने जवाब दिया कि मैं ट्राई-सेक्शुअल हूं। यह बयान इतना सशक्त और चतुराई भरा था कि इसने तुरंत ही अटकलों को विराम दे दिया।’
करण जौहर संग नजदीकियों पर यह बोले थे शाहरुख खान
मालूम हो कि शाहरुख खान ने हमारे सहयोगी ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ को दिए एक इंटरव्यू में अपनी सेक्शुएलिटी को लेकर फैली अफवाहों को हंसते हुए खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था, ‘मैं न तो पुरुषों के साथ संबंध रखता हूं, न ही महिलाओं के साथ। मैं अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता हूं, और उसके साथ रिश्ते में हूं। मुझे ‘सेक्स एंड द सिटी’ की वो लाइन बहुत पसंद है- मैं हर तरह की यौन इच्छा रखता हूं यानी ट्राई-सेक्शुअल हूं। मैं हर वो चीज आजमाता हूं, जो सेक्शुअल हो। नहीं, अरे, ये सब बंद करो।’













