राज शमानी को दिया इंटरव्यू
दीपेंदर गोयल ने राज शमानी के पॉडकास्ट में भाग लिया है। उन्होंने करीब साढ़े 4 घंटे का लंबा इंटरव्यू दिया है। इसमें वह जोमैटो, ब्लिंकिट आदि के बारे में और अपनी जर्नी को बता रहे हैं। राज शमानी के साथ बातचीत में दीपेंदर हर उस पहलू पर बोलते हैं, जो उनकी जिंदगी और उनके बिजनेस से जुड़ा है। पूरी बातचीत के दौरान दीपेंदर ने अपनी आंख के पास एक गैजेट लगाया है, जो अब चर्चाओं में आ गया है।
‘टेंपल’ है दीपेंदर गोयल की नई डिवाइस
टेंपल की झलक दीपेंदर गोयल कुछ वक्त पहले दिखा चुके हैं। यह एक हेल्थ गैजेट है, जो दिमाग में बहने वाले खून की रियल टाइम मॉनिटरिंग करेगा। इसे हेल्थ-टेक के क्षेत्र में एक अहम गैजेट के तौर पर देखा जा रहा है। रिपोर्टों के अनुसार, जोमैटो और ब्लिंकिट की पैरंट कंपनी ईटरनल कई एडवांस्ड टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। टेंपल उसके अहम प्रोजेक्ट में गिना जाता है। पहले भी यह जानकारी सामने आई थी कि टेंपल एक ऐसा गैजेट होगा, जिसे आम जिंदगी में रोजाना पहना जा सकेगा।
एआई की मदद से काम करेगा टेंपल
तमाम रिपोर्टों के अनुसार, टेंपल को पहनने के बाद किसी यूजर के दिमाग में बहने वाले खून का पैटर्न को एआई की मदद से समझा जा सकेगा। इस गैजेट की मदद से किसी यूजर की मेमोरी, फोकस, तनाव, नींद आदि के बारे में जानकारी मिलेगी। इसे हेल्थ को बेहतर बनाने वाले एक गैजेट के तौर पर देखा जा रहा है। कहा जाता है कि टेंपल में 4 सेंसर लगे होंगे जो किसी व्यक्ति के दिमाग में बहने वाले खून को मॉनिटर करेंगे।
पहली बार दिखीं लाइव तस्वीरें
राज शमानी के पॉडकास्ट में दीपेंदर गोयल ने जिस डिवाइस को पहना है, अगर वह टेंपल है तो इसकी लाइव तस्वीरें पहली बार इतनी स्पष्ट दिखी हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि गैजेट को आंख और कान के बीच वाले हिस्से में लगाया गया है। क्योंकि पूरे पॉडकास्ट के दौरान दीपेंदर ने इसे पहना है। इसका मतलब है कि इसे हर वक्त पहना जा सकता है। टेंपल को कब लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में अभी कोई जानकारी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है।













