• Technology
  • राज शमानी के पॉडकास्‍ट में दीपेंदर गोयल ने दिखाया ‘टेंपल’, जोमैटो, ब्‍ल‍िंकिट के बाद अब किसकी तैयारी? जानें

    Zomata Deepinder Goyal Raj Shamani Podcast Temple : जोमैटो और ब्‍ल‍िंकिट जैसे ऐप्‍स को हेड करने वाले दीपेंदर गाेयल के नए डिवाइस ‘टेंपल’ की चर्चा काफी वक्‍त से है। दीपेंदर ने मशहूर पॉडकास्‍टर ‘राज शमानी’ को लंबा-चौड़ा इंटरव्‍यू दिया है, जिसमें वह अपनी आंख के पास एक गैजेट लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं। यह


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 4, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    Zomata Deepinder Goyal Raj Shamani Podcast Temple : जोमैटो और ब्‍ल‍िंकिट जैसे ऐप्‍स को हेड करने वाले दीपेंदर गाेयल के नए डिवाइस ‘टेंपल’ की चर्चा काफी वक्‍त से है। दीपेंदर ने मशहूर पॉडकास्‍टर ‘राज शमानी’ को लंबा-चौड़ा इंटरव्‍यू दिया है, जिसमें वह अपनी आंख के पास एक गैजेट लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं। यह गैजेट कुछ और नहीं, बल्कि दीपेंदर गोयल के वेंचर की नई डिवाइस ‘टेंपल’ हो सकता है। आज़ाद हिन्द टेक ने दीपेंदर के माथे के पास लगे गैजेट को जब जेमिनी एआई का दिखाया, तो हमें जवाब मिला- दीपेंदर गोयल की आंख के पास जो गैजेट है, उसका नाम ‘Temple’ (टेंपल) है। अगर बात सच है तो यह टेंपल की पहली लाइव तस्‍वीरें हैं। इस डिवाइस के जरिए दीपेंदर ‘हेल्‍थ-टेक’ कैटिगरी में दांव लगाने जा रहे हैं।

    राज शमानी को दिया इंटरव्‍यू

    दीपेंदर गोयल ने राज शमानी के पॉडकास्‍ट में भाग लिया है। उन्‍होंने करीब साढ़े 4 घंटे का लंबा इंटरव्‍यू दिया है। इसमें वह जोमैटो, ब्‍ल‍िंकिट आदि के बारे में और अपनी जर्नी को बता रहे हैं। राज शमानी के साथ बातचीत में दीपेंदर हर उस पहलू पर बोलते हैं, जो उनकी जिंदगी और उनके बिजनेस से जुड़ा है। पूरी बातचीत के दौरान दीपेंदर ने अपनी आंख के पास एक गैजेट लगाया है, जो अब चर्चाओं में आ गया है।

    ‘टेंपल’ है दीपेंदर गोयल की नई डिवाइस

    टेंपल की झलक दीपेंदर गोयल कुछ वक्‍त पहले दिखा चुके हैं। यह एक हेल्‍थ गैजेट है, जो दिमाग में बहने वाले खून की रियल टाइम मॉनिटरिंग करेगा। इसे हेल्‍थ-टेक के क्षेत्र में एक अहम गैजेट के तौर पर देखा जा रहा है। रिपोर्टों के अनुसार, जोमैटो और ब्‍लि‍ंकिट की पैरंट कंपनी ईटरनल कई एडवांस्‍ड टेक्‍नोलॉजी पर काम कर रही है। टेंपल उसके अहम प्रोजेक्‍ट में गिना जाता है। पहले भी यह जानकारी सामने आई थी कि टेंपल एक ऐसा गैजेट होगा, जिसे आम जिंदगी में रोजाना पहना जा सकेगा।

    एआई की मदद से काम करेगा टेंपल

    तमाम रिपोर्टों के अनुसार, टेंपल को पहनने के बाद किसी यूजर के दिमाग में बहने वाले खून का पैटर्न को एआई की मदद से समझा जा सकेगा। इस गैजेट की मदद से किसी यूजर की मेमोरी, फोकस, तनाव, नींद आदि के बारे में जानकारी मिलेगी। इसे हेल्‍थ को बेहतर बनाने वाले एक गैजेट के तौर पर देखा जा रहा है। कहा जाता है कि टेंपल में 4 सेंसर लगे होंगे जो किसी व्‍यक्‍ति‍ के दिमाग में बहने वाले खून को मॉनिटर करेंगे।

    पहली बार दिखीं लाइव तस्‍वीरें

    राज शमानी के पॉडकास्‍ट में दीपेंदर गोयल ने जिस डिवाइस को पहना है, अगर वह टेंपल है तो इसकी लाइव तस्‍वीरें पहली बार इतनी स्‍पष्‍ट दिखी हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि गैजेट को आंख और कान के बीच वाले हिस्‍से में लगाया गया है। क्‍योंकि पूरे पॉडकास्‍ट के दौरान दीपेंदर ने इसे पहना है। इसका मतलब है कि इसे हर वक्‍त पहना जा सकता है। टेंपल को कब लॉन्‍च किया जाएगा, इस बारे में अभी कोई जानकारी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।