रानी मुखर्जी ने हाल ही दोस्त और फिल्ममेकर करण जौहर के साथ एक सेशन रखा, जिसमें वह अपने 30 साल के फिल्मी करियर और उसकी जर्नी पर बात कर रही थीं। रानी ने 1996 में बंगाली फिल्म से करियर की शुरुआत की, पर बॉलीवुड में 1997 में आई फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ से कदम रखे थे। साल 1998 में आई फिल्म ‘गुलाम’ रानी मुखर्जी के करियर में मील का पत्थर साबित हुई, पर इसी फिल्म के लिए रानी मुखर्जी की आवाज पर सवाल उठाए गए थे।
रानी मुखर्जी ने बताया, ‘गुलाम’ में किसी और ने डब की उनकी आवाज
रानी मुखर्जी ने उस फिल्म के बारे में बात करते हुए ‘लहरें टीवी’ से कहा कि ‘गुलाम’ में उनकी आवाज डब की गई थी। फिल्म में आमिर खान पुलिसवाले के रोल में थे और उन्होंने ही रानी को बताया था कि फिल्म में उनकी आवाज इस्तेमाल नहीं की जाएगी, बल्कि किसी और से डबिंग करवाई जाएगी। रानी बोलीं, ‘एक न्यूकमर होने के कारण आपके पास ज्यादा चॉइस नहीं होतीं। मेरे लिए आमिर के साथ फिल्म करना बहुत बड़ी बात थी क्योंकि वह उस समय के सुपरस्टार्स में से एक थे। बाद में मुझे अपने डायरेक्टर विक्रम से पता चला कि असल में यह फैसला शायद विक्रम, मुकेश जी और आमिर ने मिलकर लिया था, लेकिन उन्होंने आमिर को पुलिसवाले का किरदार निभाने के लिए कहा।’
आमिर ने रानी से कहा था – आपकी आवाज सही नहीं है
रानी ने आगे बताया, ‘आमिर खान ने मुझे समझाया कि फिल्मों के लिए हमें कुछ चीजों का त्याग करना पड़ता है ताकि फिल्म बेहतरीन बन सके। शायद आपकी आवाज इस किरदार के लिए सही नहीं है। आमिर ने फिर पूछा कि मेरी फेवरेट एक्ट्रेस कौन है और मैंने श्रीदेवी का नाम लिया। तो आमिर ने कहा कि श्रीदेवी की आवाज भी कई फिल्मों में डब की गई है।’
आमिर खान ने लॉजिक लगाकर रानी मुखर्जी को मनाया, उन्हें बुरा लगा
रानी मुखर्जी फिर बोलीं, ‘आमिर ने मुझे उदाहरण दिया कि कैसे श्रीदेवी की कई फिल्मों में उनकी आवाज डब की गई थी। लेकिन इसने उन्हें वह स्टार बनने से नहीं रोका, जो वो बनीं। इसलिए, इस लॉजिक के साथ आमिर ने मुझसे कहा कि आपको फिल्म के लिए जो भी सबसे अच्छा हो, उसे स्वीकार करना चाहिए। मुझे थोड़ा बुरा लगा। लेकिन जाहिर है, मैं अपनी नाराजगी जाहिर नहीं कर सकती थी क्योंकि फिल्म में काम करते समय आपको टीम के साथ मिलकर काम करना पड़ता है। भले ही आप निजी तौर पर दुखी हों, पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता जब तक कि फिल्म का मकसद सही हो।’
रानी मुखर्जी रो पड़ीं, बताया करण जौहर ने उनका साथ दिया, असल आवाज यूज की
इसके बाद रानी मुखर्जी भावुक हो गईं और बताया कि करण जौहर ही एकमात्र शख्स थे, जो उनके साथ खड़े रहे और उनकी असल आवाज को फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में रखा। रानी बोलीं, ‘मुझे वो दिन याद है जब हम टीजर की शूटिंग कर रहे थे। करण मेरे पास आए और बोले, कि रानी, क्या वो लोग’गुलाम’ में तुम्हारी आवाज डब करने वाले हैं? मैंने कहा कि हां। करण ने पूछा कि क्या तुमने अपनी पहली फिल्म खुद डब की थी? तो मैंने कहा कि हां बिल्कुल, मैंने अपनी पहली फिल्म खुद डब की थी। तो करण ने कहा कि मुझे तुम्हारी आवाज बहुत पसंद है और तुम मेरी फिल्म के लिए डब करोगी। थैंक यू करण, तुम्हारी वजह से मैं अपनी आवाज बरकरार रख पाई।’













