गौतमी कपूर ने याद किया कि उन्हें पति राम के उस सीन के बारे में कैसे पता चला। उन्होंने कहा, ‘राम को फोन रात में ढाई बजे आया। मैं उस समय मां थी और बच्चे को दूध पिला रही थी। इसलिए मेरा पहला रिएक्शन फोन काटना था। मैं सोच रही थी ‘क्या?’ मैंने फोन काट दिया। मैं इसके बारे में और सोचना भी नहीं चाहती थी।’
गौतमी ने सोचा- ये तो एक्टर्स हैं
उन्होंने आगे बताया कि जैसे-जैसे रात बढ़ी, उन्होंने इसके बारे में और सोचा और महसूस किया कि ये सिर्फ एक्टर्स हैं, जो अपना काम कर रहे हैं और उन्हें याद आया कि टीवी सेट बहुत ही अस्त-व्यस्त जगह होती है, जहां रोमांस के लिए कोई जगह नहीं है।
48 घंटे काम करते थे राम
फिर गौतमी ने सोचा कि वो उन्हें क्यों मुश्किल में डाल रही हैं। उस समय राम बिना रुके काम कर रहे थे। कभी-कभी 48 घंटे तक। यही वजह थी कि फोन काटने के बाद वो उनकी परेशानी के बारे में सोचती रहीं। राम ने शूटिंग होने के बाद उन्हें बताया था। ऐसे में जब वो सुबह घर आए तो गौतमी ने उन्हें बस गले लगाया, कोई शिकायत नहीं की।














