• Technology
  • राशन कार्ड से नाम गायब? अध‍िकारी नहीं सुन रहे बात तो सरकार तक पहुंचाएं शिकायत, फोन से करना होगा 1 मैसेज

    How to complaint regarding Ration Card on WhatsApp : अगर आपको राशन कार्ड से जुड़ी किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो अब इसके लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। राशन कार्ड में नाम जुड़वाने या हटवाने में दिक्कत आ रही है, राशन नहीं मिल पा


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 9, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    How to complaint regarding Ration Card on WhatsApp : अगर आपको राशन कार्ड से जुड़ी किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो अब इसके लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। राशन कार्ड में नाम जुड़वाने या हटवाने में दिक्कत आ रही है, राशन नहीं मिल पा रहा है, गलत एंट्री हो गई है, दाम ज्यादा लगाए जा रहे हैं या फिर इससे जुड़ी कोई भी समस्या है तो आप व्हाट्सऐप के जरिए इसकी शिकायत कर सकते हैं। सरकार ने नागरिकों को सुविधा देने के लिए यह सर्विस शुरू की है। इस डिजिटल पहल से आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ही एक मैसेज करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसका प्रोसेस बहुत आसान है। आइये, जानते हैं।

    एक मैसेज करके हल हो जाएगी राशन कार्ड की समस्या

    यह सर्विस ना सिर्फ समय बचाती है, बल्कि शिकायत सुलझाने में भी मदद करती है। खास बात यह है कि व्हाट्सऐप जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल आज के समय में ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लोग करते हैं। इसका मतलब है कि गांव के लोग भी अपने घर से ही शिकायत कर सकते हैं। राशन से जुड़ी कोई भी परेशानी है तो आपको इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है। आप मोबाइल फोन से ही अपनी शिकायत सीधा संबंधित विभाग को पहुंचा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐप कुल 12 भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसमें हिंदी, अंग्रेजी और भारत की कई रीजनल भाषाएं शामिल हैं।

    इस नंबर पर भेजना होगा Hi मैसेज

    इसके लिए आपको व्हाट्सऐप नंबर 9868200445 नंबर पर मैसेज करना होगा या फिर आप नीचे दिए गए ट्वीट में से क्यूआर कोड स्कैन करके भी सीधा उस नंबर के साथ चैट शुरू कर सकते हैं।

    • इसके बाद आपको Hi मैसेज करना है।
    • मैसेज करते ही आपको भाषा सिलेक्ट करने को कहा जाएगा। आप अंग्रेजी और हिंदी समेत और भी कई रीजनल भाषाओं जैसे गुजराती, पंजाबी और मराठी में से कोई भी सिलेक्ट कर सकते हैं।
    • फिर आपको अपना राशन कार्ड नंबर डालना होगा।
    • इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आपको क्या परेशानी है। आप आगे बढ़ते जाएं और अपनी शिकायत दर्ज करा दें।

    बिना इंटरनेट भी हो जाएगा काम

    अगर आपके क्षेत्र में इंटरनेट नहीं है या फिर आप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो IVRS नंबर 14457 पर कॉल कर सकते हैं। इस पर आपकी सारी बात सुनी जाएगी और आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।