• Sports
  • राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बवाल, प्रतिद्वंद्वी को दांत से काटने और रिंग में हंगामे के बाद भी रेफरी ने नहीं रोका मुकाबला

    नई दिल्ली: दिल्ली में आयोजित हो रही राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बुधवार का दिन खेल से ज्यादा विवादों के लिए चर्चा में रहा। जहां एक तरफ स्टार मुक्केबाज निकहत जरीन और मीनाक्षी हुड्डा ने अपने मुकाबलों में दबदबा कायम रखा, वहीं पुरुषों के रिंग में अनुशासन और रेफरी के फैसलों को लेकर भारी हंगामा देखने


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 8, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: दिल्ली में आयोजित हो रही राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बुधवार का दिन खेल से ज्यादा विवादों के लिए चर्चा में रहा। जहां एक तरफ स्टार मुक्केबाज निकहत जरीन और मीनाक्षी हुड्डा ने अपने मुकाबलों में दबदबा कायम रखा, वहीं पुरुषों के रिंग में अनुशासन और रेफरी के फैसलों को लेकर भारी हंगामा देखने को मिला। चैंपियनशिप में काटने और रिंग में घुसपैठ जैसी घटनाओं ने खेल की गरिमा पर सवालिया निशान लगा दिए हैं।

    कंधे पर बाइटिंग विवाद और रेफरी की अनदेखी

    दिन का सबसे चौंकाने वाला मामला रेलवे स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के इष्मीत और ऑल इंडिया पुलिस के मोहित के बीच मुकाबले में सामने आया। इष्मीत ने आरोप लगाया कि दूसरे राउंड के दौरान मोहित ने उनके कंधे पर बार-बार दांतों से काटा। इष्मीत ने रेफरी को कटे हुए निशान भी दिखाए, लेकिन मैच नहीं रोका गया। रेलवे के कोच ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह डिसक्वालिफिकेशन का मामला था, लेकिन रेफरी ने इसे नजरअंदाज किया। अब मेडिकल ऑफिसर की रिपोर्ट और तस्वीरों के आधार पर टेक्निकल डेलिगेट इस पर फैसला लेंगे।

    रिंग में घुसे कोच, मैच हुआ एबंडन्ड

    एक अन्य विवाद बेंटमवेट (55kg) वर्ग में हुआ, जहां सर्विस के पवन बार्टवाल और AIP के ललित के बीच मुकाबला चल रहा था। स्कोरिंग को लेकर AIP के कोच और स्टाफ रिंग के भीतर घुस आए, जिससे खेल रुक गया। काफी हंगामे के बाद, अधिकारियों ने पवन को विजेता घोषित कर दिया क्योंकि ललित ने टाइम वार्निंग के बावजूद तीसरे राउंड के लिए रिंग में रिपोर्ट नहीं किया था। बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (BFI) ने इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।

    निकहत और मीनाक्षी का शानदार प्रदर्शन

    विवादों के बीच, महिला मुक्केबाजों ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता। निकहत जरीन (51kg) ने प्री-क्वार्टर फाइनल में लद्दाख की कुलसूमा बानो को दो मिनट के भीतर ही रेफरी-स्टॉप्ड कॉन्टेस्ट के जरिए हराकर अपनी बादशाहत साबित की। मीनाक्षी हुड्डा (48kg) के बारे में बात करें तो, झारखंड की अन्नू ने सर्वसम्मति से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अमित पंघाल (55kg) ने चंडीगढ़ के कृष्णपाल को 4-1 से हराकर जीत का सिलसिला जारी रखा।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।