‘राहु केतु’ के ट्रेलर की शुरुआत होती है, जिसमें पीयूष मिश्रा की आवाज आती है और वो दो ऐसे दोस्तों के बारे में बताते हैं, जो जहां जाते हैं साथ में मुसीबतों का अंबार ले जाते हैं। या यूं कहिए कि जहां भी ये दोनों दोस्त जाते हैं, वहां मुसीबत खुद-ब-खुद ही पहुंच जाती है। इसीलिए इन दोनों दोस्तों को राहु केतु माना जाता है। क्योंकि ये जहां भी जाते हैं, लोगों के काम बिगड़ जाते हैं। तीन मिनट 7 सेकेंड के ट्रेलर में कहीं भी एक भी ऐसा पल नहीं आता, जहां हंसी न आए।
‘राहु केतु’ का ट्रेलर देख यह बोले लोग
‘राहु केतु’ का ट्रेलर देखने के बाद लोगों के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं। एक ने ट्रेलर के वीडियो पर कमेंट किया है, ‘चूचा और हनी की जोड़ी।’ एक और कमेंट है, ‘भाई जबरदस्त हंसा रहे हो।’ एक बोला, ‘बहुत दिनों बाद अच्छी कॉमेडी फिल्म आ रही है।’ एक बोला, ‘थिएटर में देखने वाली बात है इस मूवी में।’ एक का कमेंट है, ‘भाई ये को थेरेपी है। एकदम ब्लॉकबस्टर कॉमेडी।’
यहां देखिए ‘राहु केतु’ का ट्रेलर:
‘राहु केतु’ की रिलीज डेट और कास्ट
‘राहु केतु’ में पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा के अलावा चंकी पांडे, अमित सियाल, मनु ऋषि चड्ढा, पीयूष मिश्रा और शालिनी पांडे भी हैं। यह फिल्म 16 जनवरी को रिलीज होगी। इसे विपुल विग ने डायरेक्ट किया है। जबकि प्रोड्यूसर उमेश कुमार बंसल हैं।














