‘बॉलीवुड हंगामा’ की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘राहु केतु’ के निर्माताओं को एक डायलॉग बदलने के लिए कहा गया है। साथ ही ड्रग्स को सूंघने और उसे लेने वाले सीन को किसी दूसरे शॉट्स से बदलने का निर्देश दिया गया है। इतना ही नहीं, जहां-जहां पर मिडिल फिंगर दिखाई गई है, उसे छोटी उंगली से रिप्लेस करने और सभी एल्कोहल ब्रांड्स के नाम भी हटाने का आदेश दिया गया है।
‘राहु केतु’ पर सेंसर बोर्ड की कैंची
बोर्ड ने मेकर्स को फिल्म में इस्तेमाल किए गए संस्कृत के श्लोक के लिए ऑथेंटिकेशन लेटर भी जमा करने के लिए कहा। एग्जामिन कमेटी ने ‘कांतारा’ फिल्म के चीखने वाले म्यूजिक को रिप्लेस करने का निर्देश दिया। इस मूवी को विपुल विग डायरेक्ट कर रहे हैं और प्रोड्यूसर उमेश कुमार बंसल, प्रगति देशमुख, सूरज सिंह और वर्षा कुकरेजा हैं। इसे जी स्टूडियोज और बीलाइव प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनाया गया है।
‘राहु केतु’ की रिलीज डेट
फिल्म में चंकी पांडे, पीयूष मिश्रा, अमित सियाल और मनु ऋषि चड्ढा के अलावा शालिनी पांडे भी हैं। ये 16 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी और आमिर खान की मूवी ‘हैप्प पटेल’ से टकराएगी। ‘राहु केतु’ की सलमान खानस अमिताभ बच्चन और संजय दत्त ने तारीफ की है। अब देखना होगा कि ये मूवी वरुण और पुलकित के लिए कितना लकी साबित होती है।














