• Technology
  • रिपब्लिक डे सेल : सस्ते आईफोन टैब लैपटॉप TV लेने वालों के ल‍िए 17 जनवरी से शुरू हो रही सेल, ऑफर्स के लिए तैयार हैं आप?

    Flipkart Republic Day Sale 2026 की डेट आ गई है। 2026 की पहली बड़ी सेल में स्मार्टफोन के साथ-साथ लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्ट टीवी, ऑडियो प्रोडक्ट और तमाम गैजेट्स पर तगड़ा डिस्काउंट मिलेगा। लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart ने सेल पेज भी लाइव कर दिया है। फ्लिपकार्ट पर रिपब्लिक डे सेल 17 जनवरी, 2026 से शुरू हो


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 8, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    Flipkart Republic Day Sale 2026 की डेट आ गई है। 2026 की पहली बड़ी सेल में स्मार्टफोन के साथ-साथ लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्ट टीवी, ऑडियो प्रोडक्ट और तमाम गैजेट्स पर तगड़ा डिस्काउंट मिलेगा। लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart ने सेल पेज भी लाइव कर दिया है। फ्लिपकार्ट पर रिपब्लिक डे सेल 17 जनवरी, 2026 से शुरू हो जाएगी। हर सेल की तरह Republic Day Sale भी प्लस और ब्लैक मेंबर्स के लिए 24 घंटे यानी एक दिन पहले शुरू हो जाएगी।

    अर्ली एक्सेस में ग्राहक ज्यादा बेनिफिट्स और अच्छे ऑफर्स पा सकेंगे। बता दें कि सेल में HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर डिस्काउंट दिया जाएगा। इस सेल का लोग काफी इंतजार करते हैं, क्योंकि इसमें ऐपल के आईफोन पर काफी अच्छी डील्स मिल जाती हैं। साथ ही, सैमसंग और ओप्पो जैसे फोन्स को भी बेहतर कीमत में खरीदा जा सकता है।

    सेल में मिलेगा 10 प्रतिशत का सीधा डिस्काउंट

    Flipkart Republic Day Sale 2026 सेल में HDFC बैंक के कार्ड पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। यह सेल 17 जनवरी, 2026 से शुरू हो जाएगी। फ्लिपकार्ट प्लस और ब्लैक मेंबर्स 24 घंटे पहले ही सेल को एक्सेस कर पाएंगे। सेल की आखिरी डेट क्या है, यह अभी पता नहीं चला है। उम्मीद है कि सेल कम से कम 3-4 दिन तक चलेगी। हालांकि, ऑफर्स शुरुआती दिनों में ज्यादा अच्छे मिलते हैं।

    डिस्काउंट के अलावा भी मिलेंगे कई ऑफर

    डिस्काउंट के साथ-साथ प्रोडक्ट को कम EMI पर भी खरीदा जा सकेगा। इतना ही नहीं, आप अपने पुराने फोन्स और गैजेट्स को अच्छी कीमत में बेच सकेंगे और आपको एक्सचेंज बोनस भी मिलने की उम्मीद है। स्मार्टफोन के अलावा, सेल में खाने-पीने के सामान, फैशन, कपड़े-जूते, बैग, स्मार्ट टीवी, फ्रिज, एसी, गीजर और फर्नीचर पर भी छूट मिलेगी।

    ब्लैक और प्लस मेंबरशिप से सेल में क्या होगा फायदा?

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Flipkart BLACK Membership और प्लस मेंबरशिप लेकर आप सेल में प्रोडक्ट पर अच्छे ऑफर्स पा सकते हैं। साथ ही, इससे आपको आउट ऑफ स्टॉक जैसी समस्याओं का सामना भी नहीं करना पड़ता है। आईफोन के लिए अक्सर यह दिक्कत आती है कि शुरुआत में अच्छे ऑफर मिलते हैं, लेकिन कुछ समय के बाद वे ऑफर्स खत्म हो जाते हैं या फिर फोन आउट ऑफ स्टॉक हो जाते हैं। ऐसे में ब्लैक या प्लस मेंबरशिप लेकर आप एक दिन पहले ही सेल का लाभ उठा पाएंगे।

    इस तरह कर पाएंगे ज्यादा बचत

    अगर आप नया फोन खरीदते समय ज्यादा पैसे बचाना चाहते हैं तो बता दें कि फ्लिपकार्ट के साथ-साथ अमेजन पर भी सेल आएगी। हालांकि, अभी तक उसकी डेट अनाउंस नहीं हुई है। इस कारण हम सलाह देंगे कि खरीदने से पहले कई वेबसाइट्स पर प्राइस की जांच कर लें। इस तरह की सेल में स्कैम भी होता है। खासतौर पर फ्लिपकार्ट की सेल में अक्सर ऐसे मामले सामने आते हैं कि ग्राहक ने ऑर्डर आईफोन किया और उसे फोन की जगह साबुन मिला। इस तरह के स्कैम से बचने के लिए ओपन बॉक्स डिलीवरी का इस्तेमाल करें।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।