अंबानी के बाद इस साल सबसे ज्यादा नुकसान लैरी एलिसन हो हुआ है। ओरेकल के फाउंडर की नेटवर्थ में इस साल 5.53 अरब डॉलर की गिरावट आई है। वह 242 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग की नेटवर्थ में इस साल 4.76 अरब डॉलर की गिरावट आई है और वह 229 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ छठे नंबर पर हैं। फ्रांसीसी कारोबारी बर्नार्ड आरनॉल्ट ने 4.42 अरब डॉलर और माइकल डेल ने 4.09 अरब डॉलर गंवाए हैं।
मुकेश अंबानी को ₹3,93,97,60,39,000 की चपत, गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में टॉप 20 से बाहर
कौन है फायदे में?
इस साल सबसे ज्यादा फायदे में ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस रहे हैं। उनकी नेटवर्थ में इस साल 13.9 अरब डॉलर की तेजी आई है और वह 267 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 13वें नंबर पर हैं। एलन मस्क 632 अरब डॉलर के साथ पहले नंबर पर जमे हुए हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ 12.7 अरब डॉलर बढ़ी है। लैरी पेज की नेटवर्थ में 9.78 अरब डॉलर और सर्गेई ब्रिन की नेटवर्थ में 9.05 अरब डॉलर की तेजी आई है। दुनिया के टॉप 10 अमीरों में से 6 की नेटवर्थ में इस साल गिरावट आई है।
इस बीच अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ में गुरुवार को 2.02 अरब डॉलर की गिरावट आई। वह 83.4 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया में 21वें और एशिया में दूसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में एचसीएल के शिव नाडर ($38 अरब) 60वें, शापूर मिस्त्री ($35.2 अरब) 62वें, लक्ष्मी मित्तल ($31.7 अरब) 71वें, सावित्री जिंदल ($31.6 अरब) 73वें, सुनील मित्तल ($29.2 अरब), 82वें अजीम प्रेमजी ($27.3 अरब) 90वें और दिलीप सांघवी ($26 अरब) 100वें नंबर पर हैं।













