दोनों घटनाओं ने समाज में रिश्तों में बढ़ती हिंसा और असहिष्णुता पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। पुलिस इन मामलों की जांच कर रही है और आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
कहां से शुरू हुआ मामला
पहली घटना 28 दिसंबर की है, जिसमें 21 साल की जियोवाना प्रोके दा सिल्वा पर आरोप है कि उसने तेज रफ्तार पीछा कर अपने प्रेमी राफेल कानुटो दा सिल्वा और उसकी दोस्त जॉयस कोरिया दा सिल्वा की बाइक को जलन की वजह से पीछे से टक्कर मार दी। बताया गया कि राफेल के घर बारबेक्यू पार्टी चल रही थी, जहां कुछ महिलाएं मौजूद थीं। इस पर जियोवाना को शक हुआ और उसने व्हाट्सऐप पर संदेश भेजकर महिलाओं को बाहर निकालने की मांग की।
पीछा किया और मार दी टक्कर
इसके बाद राफेल अपनी दोस्त जॉयस के साथ बाइक से वहां से निकल गया। आरोप है कि जियोवाना ने कार से उनका पीछा किया और तेज रफ्तार में बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों करीब 30 मीटर दूर जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस हादसे में एक दूसरा व्यक्ति घायल हुआ, जबकि दो और वाहन भी चपेट में आए।
पुलिस ने लिया हिरासत में
विटनेस के अनुसार, हादसे के बाद आरोपी युवती ने मरे हुए लोगों का मजाक उड़ाया और फिर वहां से भागने की कोशिश की। कुछ ही देर में उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह पास ही फुटपाथ पर बैठ गई। स्थानीय लोगों के गुस्से के बीच पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। मामले की जांच अभी जारी है।
घरेलू झगड़े ने लिया खूना रूप
दूसरी घटना में 25 साल की मारिया कातियाने गोम्स दा सिल्वा की मौत उनके अपार्टमेंट में हुई। पुलिस के अनुसार, पति एलेक्स लिआंद्रो बिस्पो दोस सैंटोस से बहस के बाद यह घटना हुई। आरोपी ने दावा किया कि पत्नी ने आत्महत्या की, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में घटना से पहले मारपीट के सबूत मिले। नौ दिन बाद पुलिस ने उसे फेमिसाइड के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
क्या है फेमिसाइड
फेमिसाइड वह अपराध है जिसमें किसी महिला की हत्या सिर्फ इसलिए की जाती है क्योंकि वह महिला है। इसमें घरेलू हिंसा, दहेज, ऑनर किलिंग, रिश्तों में नियंत्रण की मानसिकता या लैंगिक भेदभाव जैसी वजहें शामिल होती हैं। फेमिसाइड समाज में महिलाओं के प्रति गहरी असमानता और हिंसक सोच को दर्शाता है, जहां महिला की जान को कम अहम माना जाता है।














