ओरेशनिक का रूसी भाषा में मतलब ‘हेजलनट ट्री’ है। यह मिसाइल रूसी हथियार जखीरे में सबसे नई है और खुद पुतिन की जमकर तारीफ कर चुके हैं। यह मिसाइल 10 की स्पीड से हमला करने में सक्षम है और रूस का दावा है कि इसे दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम तबाह नहीं कर सकता है। रूसी सेना का कहना है कि यह मिसाइल पूरे यूरोप में कहीं भी हमला करने में सक्षम है। यह मिसाइल एक साथ कई वारहेड ले जाने में सक्षम है, फिर चाहे वह परंपरागत हो या फिर परमाणु बम हों। रूस ने साल 2024 में इस मिसाइल का सबसे पहले इस्तेमाल किया था। इसके जरिए यूक्रेन के निप्रो शहर को निशाना बनाया गया था।
पुतिन पर हमले का रूस ने लिया बदला
हालांकि कई एक्सपर्ट का कहना था कि उस समय यह मिसाइल पूरी तरह से तैयार नहीं थी। अब पिछले महीने ही रूस ने एक वीडियो जारी करके बताया कि ओरेशनिक मिसाइल सिस्टम को बेलारूस में तैनात किया गया है। रूस ने कहा है कि उसने यह हाइपरसोनिक मिसाइल इसलिए चलाई क्योंकि यूक्रेन ने पिछले महीने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या की कोशिश की थी। यह हमला ऐसे समय पर हुआ था जब डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन के बीच यूक्रेन युद्ध को खत्म करने को लेकर बातचीत चल रही है। अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए ने दावा किया है कि यूक्रेन ने पुतिन को निशाना नहीं बनाया।
रूस ने यह ओरेशनिक मिसाइल ऐसे समय पर चलाई है जब मास्को ने बार-बार साफ कर दिया है कि अगर शांति डील के तहत यूरोपीय सैनिक यूक्रेन में तैनात होते हैं तो वे उसके वैधानिक लक्ष्य होंगे। वहीं अमेरिका ने बुधवार को रूसी झंडे वाले तेल टैंकर को मास्को की सबमरीन के सामने अगवा कर लिया। बताया जा रहा है कि रूस ने यूक्रेन के लवीव शहर को निशाना बनाया है जहां कई विस्फोट हुए हैं और काफी नुकसान हुआ है। यह मिसाइल 13 हजार किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आगे बढ़ती है। ऐसे में इसे रोक पाना यूक्रेन के किसी भी एयर डिफेंस सिस्टम के बस की बात नहीं है।














