• Business
  • रेकॉर्ड पर पहुंचने के बाद बढ़ेगी या गिरेगी सोने-चांदी की कीमत? जानिए क्या कह रहे एक्सपर्ट

    नई दिल्ली: सोना और चांदी की कीमतें बुधवार को नए रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) पर सोने का भाव 1,43,590 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 2,91,406.00 रुपये प्रति किलोग्राम तक हाई गया। इस साल सोने की कीमत में 5 फीसदी और चांदी की कीमत में 15


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 15, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: सोना और चांदी की कीमतें बुधवार को नए रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) पर सोने का भाव 1,43,590 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 2,91,406.00 रुपये प्रति किलोग्राम तक हाई गया। इस साल सोने की कीमत में 5 फीसदी और चांदी की कीमत में 15 फीसदी से अधिक तेजी आई है। पिछले एक साल में सोने की कीमत करीब 80% चढ़ी है जबकि इस दौरान चांदी ने करीब 192% का जबरदस्त रिटर्न दिया है।

    सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तेजी की मुख्य वजह भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियां हैं। इस कारण निवेशक सेफ हेवन के रूप में सोने और चांदी का रुख कर रहे हैं। साथ ही कई देशों के केंद्रीय बैंक जमकर सोने की खरीदारी कर रहे हैं। इस कारण भी सोने की कीमत में तेजी आई है। दूसरी ओर चांदी का इंडस्ट्रियल यूज लगातार बढ़ रहा है।

    Gold Silver Closing Price: चांदी में लगी आग, एक ही दिन में ₹15000 उछली, सोने ने भी तोड़ा रिकॉर्ड, नए रेट चौंका देंगे

    क्या करें निवेशक?

    सवाल यह है कि जब सोने और चांदी की कीमत इतनी बढ़ गई है तो नए निवेशकों के लिए इनमें निवेश करना चाहिए या नहीं? साथ ही, क्या मौजूदा निवेशकों को मुनाफा बुक करके बाहर निकल जाना चाहिए या उन्हें कीमतों में और बढ़ोतरी का इंतजार करना चाहिए? मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपनी रिपोर्ट ‘कमोडिटीज रिव्यू 2025 एंड प्रीव्यू 2026’ में कहा है कि 2026 एक बड़े बदलाव का साल होने की संभावना है।

    MOSFL की रिपोर्ट के अनुसार, 2026 की शुरुआत में सोने और चांदी अपनी रणनीतिक प्रासंगिकता बनाए रखने की उम्मीद है। केंद्रीय बैंकों और निवेशकों की निरंतर मांग, सीमित खदान आपूर्ति वृद्धि और अपेक्षाकृत स्थिर स्क्रैप प्रवाह से इसे सपोर्ट मिलेगा। भौतिक बाजार में तंगी बने रहने की आशंका है, जो कीमती धातुओं को दीर्घकालिक पोर्टफोलियो एंकर के रूप में मजबूत करेगा। निकट भविष्य में भू-राजनीतिक तनाव कम होने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं, इसलिए सोने और चांदी की कीमतें निकट भविष्य में ऊंची बनी रहने की उम्मीद है।

    Navbharat TimesGold Silver Closing: चांदी क्‍या करके मानेगी, 3 दिन में 27,500 रुपये उछली, सोना भी रोज तोड़ रहा रिकॉर्ड, अब इतने हो गए दाम

    कहां जाएगी कीमत?

    जानकारों का कहना है कि सोने और चांदी को दीर्घकालिक निवेश विकल्प के रूप में देखते हुए, किसी को किश्तों में निवेश करने या मासिक आधार पर एसआईपी निवेश पर विचार करना चाहिए। मौजूदा निवेशक वर्तमान स्तरों पर 40-50% तक मुनाफा बुक करने पर विचार कर सकते हैं, क्योंकि कीमतों में और बढ़ोतरी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।