26.30 करोड़ रुपये का खरीदा अपार्टमेंट
स्क्वायरयार्ड्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रितिका सजदेह ने 26.30 करोड़ रुपये का अपार्टमेंट खरीदा है। यह अपार्टमेंट अहूजा टावर्स, प्रभादेवी में लोकेटिड है। रितिका ने 1.31 करोड़ रुपये की ड्यूटी पेमेंट कर दी है और 30 हजार रुपये रेजिस्ट्रेशन चार्जेस के दिए हैं। यह ट्राजैक्शन दिसंबर 2025 में हुई थी।
रितिका सजदेह के नए अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 2,760.40 स्क्वायर फीट का है। इसमें तीन कार पार्किंग स्थान हैं। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, यह अपार्टमेंट अजिंक्य डीवाई पाटिल और पूजा अजिंक्य पाटिल से खरीदा गया है। जीक्यू इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा के पास भी उस बिल्डिंग में एक फ्लैट है। उनका अपार्टमेंट 29वें फ्लोर पर है। हाउसिंग डॉट कॉम के मुताबिक, उनके अपार्टमेंट की वेल्यू 30 करोड़ रुपये और वे 6000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है।
11 जनवरी से एक्शन में नजर आएंगे रोहित शर्मा
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज 11 जनवरी से शुरू होने वाली है। सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा में खेला जाएगा। रोहित शर्मा वडोदरा में पहले वनडे में एक्शन में नजर आएंगे। बता दें कि हिटमैन इस वक्त अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में सिक्किम के खिलाफ 155 रन की गजब पारी खेली थी। उससे पहले साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में भी उनका बल्ला गरजा था। रोहित शर्मा ने 3 मैच की सीरीज में 2 फिफ्टी ठोकी थीं।














