पीएम मोदी ने अपने ‘हनुमान’ एस जयशंकर को जन्मदिन पर बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘डॉ. एस. जयशंकर जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। उन्होंने एक बेहतरीन राजनयिक के तौर पर देश की सेवा की है। अब वे भारत की विदेश नीति और दुनिया के साथ रिश्तों को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। हम उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं।’
- जयशंकर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक भरोसेमंद राजनयिक माना जाता है।
- विदेश मंत्री के पद पर आसीन होने से पहले, उन्होंने भारत के विदेश सचिव के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं।
- अपने लंबे और सफल करियर में, जयशंकर ने भारत की विदेश नीति को नई दिशा दी है।
- उनकी सूझबूझ और अनुभव ने भारत को वैश्विक मंच पर एक मजबूत राष्ट्र के रूप में पहचान दिलाने में अहम योगदान दिया है।
जब जयशंकर ने खुद पीएम मोदी का हनुमान बताया
हाल ही भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और विजन को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया था। महाराष्ट्र के पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान जयशंकर ने खुद को भगवान हनुमान और प्रधानमंत्री मोदी को भगवान राम से जोड़ते हुए कहा था कि वह सिर्फ प्रधानमंत्री की सोच और मिशन को आगे बढ़ाने का काम करते हैं।
पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान जयशंकर से सवाल पूछा गया कि क्या भारत के लिए ‘एक जयशंकर’ काफी हैं। इस पर उन्होंने सवाल को ही पलटते हुए जवाब दिया कि आपको असल में मुझसे यह पूछना चाहिए था कि ‘एक मोदी हैं’ क्योंकि आखिरकार, कूटनीतिज्ञ… जैसे श्री हनुमान अंततः भगवान राम की सेवा करते हैं। जयशंकर के इस जवाब को प्रधानमंत्री मोदी के प्रति उनके विश्वास और समर्पण के तौर पर देखा जा रहा है।














