यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब भारत-यूरोप संबंध गति पकड़ रहे हैं और लंबे समय से लंबित भारत-यूरोप मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर बातचीत राजनयिकों और मंत्रियों द्वारा निर्णायक दौर में पहुंच चुकी है। भारत और लक्जमबर्ग के बीच राजनयिक संबंध 1948 में स्थापित हुए थे। विदेश मंत्रालय के अनुसार भारत और लक्जमबर्ग के बीच सौहार्दपूर्ण साझेदारी रही है।
भारत मुक्त व्यापार समझौता वार्ताओं के बीच यूरोपीय साझेदारों के साथ अपने संबंधों को और मजबूत कर रहा है, क्योंकि वह पारंपरिक साझेदारों से परे विविध व्यापार, प्रौद्योगिकी और निवेश संबंध स्थापित करना चाहता है। अमेरिका की ओर से भारत पर टैरिफ लगाने के बाद इस दिशा में और तेजी आई है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर फ्रांस और लक्जमबर्ग की छह दिन की यात्रा पर हैं। सोमवार को उन्होंने अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) के कार्यकारी निदेशक फतीह बिरोल से मुलाकात की और तेल बाजारों, परमाणु ऊर्जा समेत वैश्विक ऊर्जा मुद्दों पर उनसे चर्चा की। मुलाकात के बाद विदेश मंत्री ने एक्स पर लिखा कि आईईए के कार्यकारी निदेशक फतीह बिरोल से मिलकर प्रसन्नता हुई। वैश्विक ऊर्जा परिदृश्य के उनके आकलन और भारत के विकास में उनके समर्थन की सराहना करता हूं।














