‘लाफ्टर शेफ्स 3’ का फाइनल फेस ऑफ 24 जनवरी और 25 जनवरी को टेलीकास्ट होगा। जिसमें से टीम छूरी या फिर टीम कांटा में से कोई एक जीतेगा और उसे चमचमाती ट्रॉफी मिलेगी। इसके बाद 31 जनवरी को प्रसारित होने वाले एपिसोड में पांच पुराने सदस्यों को नए सदस्य रिप्लेस करेंगे और शो फिर से दिलचस्प हो जाएगा।
‘लाफ्टर शेफ्स 3’ का SAVAN कौन?
ईशा मालवीय, ईशा सिंह, देबिना बनर्जी, विवियन डीसेना और गुरमीत चौधरी ने ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ को छोड़ दिया है। अब उनकी जगह SAVAN यानी सुदेश लहरी, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, अर्जुन बिजलाी और निया शर्मा दिखाई देंगे। एल्विश यादव के पार्टनर अर्जुन बनेंगे और बाकी चारों जोड़ियो में पुराने सीजन की यादें ताजा करेंगे। इनके आने से फैंस भी बेहद एक्साइटेड हो गए हैं।
ईशा-देबिना-गुरमीत-विवियन के जाने से दर्शक खुश
शो को छोड़ने वाले पांचों कंटेस्टेंट्स की बात करें तो वो सभी उतने मिलनसार नहीं थे, जितने बाकी सब रहे। उन्होंने न तो ज्यादा स्टार्स जीते और न ही दर्शकों का उतना मनोरंजन किया, जिससे उनके जाने से किसी को फर्क पड़े। कमेट सेक्शन में लोगों ने अंकिता-विक्की और निया के लिए अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है। और अर्जुन के कमबैक पर भी खुशी से उछल पड़े हैं।














