आरसीबी के प्लेयर्स ने वडोदरा में की मॉर्निंग वॉक
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की लॉरेन बेल, नादिन डी क्लार्क और जॉर्जिया वॉल मॉर्निंग वॉक करती हुई वडोदरा में नजर आ रही हैं। तीनों खिलाड़ियों के साथ सुरक्षा के लिए दो सिक्योरिटी गार्ड भी थे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का महिला प्रीमियर लीग में अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से 24 जनवरी को होगा।
गजब फॉर्म में चल रही हैं नादिन डी क्लार्क
साउथ अफ्रीका की स्टार ऑलराउंडर नादिन डी क्लार्क गजब फॉर्म में चल रहे हैं। वह मौजूदा महिला प्रीमियर लीग के सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। उन्होंने पांच मैचों में 10 विकेट झटके हैं। इसके अलावा क्लार्क ने आरसीबी को सीजन का पहला मुकाबला अपनी बल्लेबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस से जितवाया था। उन्होंने तूफानी फिफ्टी ठोकी थी। इसके अलावा इंग्लैंड की लॉरेन बेल भी अच्छी गेंदबाजी कर रही हैं। उन्होंने पांच मैचों में 9 विकेट अब तक लिए हैं।
आरसीबी जीत चुकी है महिला प्रीमियर लीग का खिताब
स्मृति मंधाना की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला प्रीमियर लीग का खिताब भी जीत चुकी है। डब्ल्यूपीएल 2024 का खिताब बेंगलुरु ने जीता था। उन्होंने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराया था। आईपीएल जीतने से पहले आरसीबी ने डब्ल्यूपीएल का खिताब जीता था। हालांकि, उसके एक साल बाद ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल जीत लिया था।













