वरुण धवन ने बांग्लादेश के नाम लिए बगैर उस पर हमला बोला है। कहा, ‘पहले तो मैं कहना चाहूंगा कि जैसे सनी सर ने कहा कि बचपन में उन्होंने हकीकत देखी थी, तब से उनके दिल में एक चाहत थी कि वह एक सैन्य आधारित फिल्म करें। तो बचपन में मैंने बॉर्डर पिक्चर देखी थी और मेरे दिल में ख्वाहिश थी कि मैं कभी न कभी, एक आर्म्ड फोर्सेस का हिस्सा बनकर कोई किरदार निभाऊं। सिर्फ सनी सर की वजह से ये जज्बा, ये हिम्मत पूरे देश में आई थी उस वक्त जब हमने ये पिक्चर देखी थी। कि हमारा देश कितना ताकतवर है। मैंने कभी सपने में नहीं सोचा था कि मैं कभी इस गाने का हिस्सा बनूंगा। ये गाना बनेगा, कभी बॉर्डर 2 बनेगा।’
ऑपरेशन सिंदूर पर बोले वरुण धवन
एक्टर ने आगे कहा, ‘लेकिन यहां इस मंच पर खड़े होकर मैं देख रहा हूं कि हर जगह ऑपरेशन सिंदूर के पोस्टर्स लगे हुए हैं। वैसे तो हमारा देश बहुत अमन, शांति और प्यार वाला देश है, लेकिन कभी-कभी बहुत जरूरी है, बॉर्डर जैसी फिल्मों का आना। क्योंकि इससे हमारे देश के जो यूथ हैं, जो युवापीढ़ी हैं, हम सबको बता दें कि हमारे देश में वो जुर्रत है, वो जज्बा है, वो हिम्मत है, जब जब हमारी धरती को कोई आंख भी उठाकर देखेगी, तो हम उन्हें मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं।’
बांग्लादेश पर बोले वरुण धवन
वह बोले, ‘इसीलिए बॉर्डर 2 जैसी फिल्म बनना बहुत जरूरी है। अगर हम एक ओर पर 1971 पर दूसरे देश को आजादी दिला सकते हैं, तो उसी वक्त हम खुद के फ्रीडम के लिए लड़ भी सकते हैं।’ बता दें कि ‘बॉर्डर 2’ इसी महीने 23 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी। इसका पहला पार्ट 1997 में आया था, जिसे जेपी दत्ता ने बनाया था। इस बार फिल्म के किरदार से लेकर कहानी सबकुछ अलग होगा।














