• Sports
  • विराट कोहली को सिर्फ एक रनों की जरूरत, सचिन और रिचर्ड्स की लिस्ट में मार लेंगे एंट्री

    नई दिल्ली: विराट कोहली लगभग 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी कर रहे हैं। दिल्ली की टीम टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में आंध्रा का सामना करेगी। बीसीसीआई ने सभी भारतीय खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में कम से कम दो मैच खेलने के लिए कहा है। यही वजह है कि विराट कोहली के


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 24, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: विराट कोहली लगभग 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी कर रहे हैं। दिल्ली की टीम टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में आंध्रा का सामना करेगी। बीसीसीआई ने सभी भारतीय खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में कम से कम दो मैच खेलने के लिए कहा है। यही वजह है कि विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा समेत सभी खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं। विराट कोहली दिल्ली के लिए ऋषभ पंत की कप्तानी में खेल रहे हैं।

    विराट का विजय हजारे ट्रॉफी में रिकॉर्ड

    दिल्ली के लिए खेलते हुए विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में 17 मैच खेले हैं और 16 पारियों में बल्लेबाजी की है। उन्होंने 910 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 124 रहा है और उनका औसत 60.66 रहा है। उन्होंने इस दौरान चार अर्धशतक और चार शतक लगाए हैं। अंडर-19 विश्व कप खेलने से पहले ही विराट ने 2006 में दिल्ली के लिए सेना के खिलाफ अपना पहला लिस्ट ए मैच खेला था।

    विराट के पास 16000 रन पूरा करने का मौका

    विराट कोहली लिस्ट ए क्रिकेट में एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाने के करीब हैं। वे सचिन तेंदुलकर के बाद 16,000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बन सकते हैं। उन्हें सिर्फ एक रन की जरूरत है। उन्होंने अब तक 342 लिस्ट ए मैचों में 15,999 रन बनाए हैं। उनका औसत 57.34 है। उनके नाम 57 शतक और 84 अर्धशतक हैं। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 60 शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम ही दर्ज है।

    लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के ग्राहम गूच के नाम है। 1973 से 1997 के बीच उन्होंने 613 मुकाबलों में 22211 रनन बनाए। 21999 रन के साथ सचिन तेंदुलकर लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। विराट कोहली से ज्यादा रन गूच और सचिन के अलावा ग्रीम हीक, कुमार संगकारा, विव रिचर्ड्स, रिकी पोंटिंग, गॉर्डन ग्रीनेज और सनथ जयसूर्या के नाम दर्ज है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।