विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल, विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 28000 रन पूरे कर लिए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने सबसे तेज 28000 रन पूरे किए हैं। उन्होंने इस मामले में सचिन को पीछे छोड़ दिया है। तेंदुलकर ने 28000 रन 644 पारियों में पूरे किए थे जबकि विराट ने 624 पारियों में यह कारनामा कर डाला है।
कुमार संगाकारा को भी छोड़ दिया पीछे
श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगाकारा को भी विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली ने 42 रन बनाते ही संगाकारा को पीछे छोड़ दिया है। कुमार संगाकारा के नाम 28016 इंटरनेशनल रन थे। अब कोहली उनसे आगे निकल गए हैं। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले के मामले में सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं।
तेंदुलकर के नाम 664 मैचों में 34357 रन हैं। विराट कोहली इस वक्त प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों में से 2 में शतक और 1 में नाबाद फिफ्टी लगाई थी।













