अनुभवी और युवा खिलाड़ियों को मिला मौका
कप्तान लिटन कुमार दास के नेतृत्व में घोषित इस टीम में अनुभव और युवाओं का बेहतरीन संतुलन देखने को मिल रहा है। बांग्लादेश के इस 15 सदस्यीय दल में लिटन कुमार दास के साथ तंजीद हसन, मोहम्मद परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद सैफ हसन, मोहम्मद तौहीद हृदय, मोहम्मद शमीम हुसैन और काजी नूरुल हसन सोहन जैसे प्रतिभावान बल्लेबाजों को जगह मिली है। वहीं ऑलराउंडर और गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी शाक महेदी हसन, मोहम्मद रिशाद हुसैन, नासुम अहमद, मोहम्मद मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मोहम्मद सैफुद्दीन और मोहम्मद शोरफुल इस्लाम के कंधों पर होगी।
गेंदबाजी में इन खिलाड़ियों पर है जिम्मेदारी
2026 के इस विश्व कप में बांग्लादेश की सबसे बड़ी ताकत उनका संतुलित गेंदबाजी आक्रमण माना जा रहा है। टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद की अनुभवी तेज गेंदबाजी जोड़ी भारतीय और श्रीलंकाई पिचों पर अपना प्रभाव छोड़ेगी। साथ ही, महेदी हसन, नासुम अहमद और रिशाद हुसैन जैसे स्पिनर उन ट्रैक पर बेहद घातक साबित हो सकते हैं जहां गेंद को टर्न मिलता है। उपमहाद्वीप की परिस्थितियों से वाकिफ होने के कारण बांग्लादेश को इस टूर्नामेंट में एक डार्क हॉर्स के रूप में देखा जा रहा है जो किसी भी बड़ी टीम का खेल बिगाड़ सकता है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड
लिटन कुमार दास (कप्तान), तंजीद हसन, मोहम्मद परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद सैफ हसन, मोहम्मद तौहीद हृदय, मोहम्मद शमीम हुसैन, काजी नूरुल हसन सोहन, शक महेदी हसन, मोहम्मद रिशाद हुसैन, नासुम अहमद, मोहम्मद मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोहम्मद शोरफुल इस्लाम।













