माइकल क्लार्क ने गिल को लेकर क्या कहा?
ऑस्ट्रेलिया के विश्व चैंपियन कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि शुभमन गिल भारतीय टी20 टीम में वापसी कर सकते हैं और भविष्य में कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभाल सकते हैं। बियॉन्ड क्रिकेट पॉडकास्ट में बोलते हुए क्लार्कर ने कहा, ‘शुभमन गिल अभी भी कप्तानी के दावेदार हैं। मुझे नहीं लगता कि कुछ ज्यादा बदला है। स्क्वाड एक निश्चित समय तक घोषित करना था औऱ वह उतनी अच्छी बैटिंग नहीं कर रहे थे जितना चाहते थे। भारत के पास ओपनिंग में काफी विकल्प है।
सिर्फ विश्व कप से ही बाहर हैं गिल
माइकल क्लार्क के अनुसार शुभमन गिल सिर्फ विश्व कप से ही बाहर हुए हैं। क्लार्क ने कहा- वह इस समय टीम के कप्तान नहीं हैं, इसलिए मुझे लगता है कि बाहर करने का फैसला लिया गया। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैचों को विश्व कप के वॉर्मअप की तरफ लेकर उसमें वह करने की कोशिश करें जो विश्व कप में करना चाहते हैं। गिल के फॉर्म को लेकर सवाल थे। उन्होंने विश्व कप में उन्हें लेकर यह फैसला किया।
कप्तानी मिल जाए तो आश्चर्य की बात नहीं
टी20 विश्व कप 2026 के बाद माइकल क्लार्क के अनुसार शुभमन गिल टीम में वापसी करने के साथ ही कप्तान की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। उन्होंने आगे कहा- मुझे लगता है कि विश्व कप के बाद वह न केवल टीम में वापस आएंगे बल्कि वह कप्तानी भी संभालेंगे तो आपको आश्चर्य नहीं होना चाहिए। वह एक कमाल के खिलाड़ी हैं। सिर्फ इस समय अपना बेस्ट प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि शुभमन गिल के साथ आगे बढ़ने में कोई समस्या है।













