प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेडल जीतने पर अर्जुन एरिगैसी और कोनेरू हम्पी को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर अर्जुन के लिए लिखा, ‘दोहा में FIDE विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप के ओपन सेक्शन में कांस्य पदक जीतने पर अर्जुन एरिगैसी पर गर्व है। उनका जज्बा सराहनीय है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं।’
महिलाओं के वर्ग में मुकाबला काफी कड़ा रहा। शीर्ष पर तीन खिलाड़ी, झू जिंजर, एलेक्जेंड्रा गोरियाचकिना और मौजूदा चैंपियन हम्पी कोनेरू, 10 में से 8 अंकों के साथ बराबरी पर थीं। अंतिम राउंड में झू और गोरियाचकिना के बीच का खेल ड्रॉ रहा। हम्पी कोनेरू अपनी प्रतिद्वंद्वी बी. सविता के खिलाफ एक मजबूत स्थिति में थीं, लेकिन समय के दबाव में उन्होंने एक गलती कर दी, जिससे उनका खेल भी ड्रॉ हो गया।
नियमों के अनुसार पहले स्थान के लिए टाई होने की स्थिति में केवल टॉप दो खिलाड़ी ही टाईब्रेक के आधार पर फाइनल प्लेऑफ में आगे बढ़ सकते थे। अपने मजबूत प्रदर्शन के बावजूद हम्पी के टाई-ब्रेक स्कोर झू और गोरियाचकिना से कम थे, जिससे वह तीसरे नंबर पर रहीं। गोरियाचकिना और झू के बीच दो ब्लिट गेम खेले गए, जिसमें एलेक्जेंड्रा गोरियाचकिना ने पहला गेम जीता और दूसरा ड्रॉ कराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस कड़े मुकाबले में हम्पी कोनेरू को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
कोनेरू हम्पी को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने खेल के प्रति उनके समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘दोहा में 2025 FIDE विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर महिलाओं के वर्ग में कांस्य पदक हासिल करने वाली कोनेरू हम्पी को बधाई। खेल के प्रति उनका समर्पण प्रशंसनीय है। उनके आगे के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।’













