विक्की कौशल ने ‘जस्ट टू फिल्मी’ को दिए इंटरव्यू में कहा कि वो अभी पिता होने का मतलब समझ रहे हैं। पर ये एक जादुई एहसास है। ऐसा एहसास, जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। आप जो महसूस करते हैं, वो अनमोल है।
फोन खोने का लगता है डर
विक्की ने आगे कहा कि बेटे के जन्म के बाद क्या बदलाव आए हैं। वो कहते हैं कि समय बहुत अनमोल हो गया है। बैलेंस बदल गया है। हमेशा कुछ ना कुछ वापस बुलाता है। अब तो ये डर लगता है कि कहीं फोन ना खो जाए।
फोन में बेटे की फोटोज-वीडियो
वो कहते हैं कि उन्होंने कभी फोन की परवाह नहीं की, लेकिन अब उनके मोबाइल में बच्चे की इतनी सारी फोटोज और वीडियोज हैं कि डर लगता है कि फोन ना खो जाए।
2021 में हुई थी शादी
कटरीना और विक्की ने साल 2021 में सवाई माधोपुर में धूमधाम से शादी की थी। शादी के चार साल बाद उनके घर बच्चे की किलकारी गूंजी। कटरीना ने 7 नवंबर 2026 को बेटे विहान को जन्म दिया।














