फराह खान जो कि फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर हैं। वह कुक दिलीप के साथ कई सेलेब्स के घर जाकर वहां नई-नई डिशेज पकाती हैं और गपशप भी करती हैं। अब जब वीर दास के घर आईं तो वहां एक्टर ने अपनी फिल्मों के बारे में बात की। साथ ही उसकी तुलना फराह की मूवीज से की।
फराह और दिलीप पहुंचे वीर दास के घर
व्लॉग में फराह ने दिलीप से वीर की फिल्म के बारे में पूछा कि क्या उन्हें जानकारी है कि उनकी मूवी आने वाली है और उस फिल्म का नाम मालूम है? तो इस पर दिलीप सोच में पड़ गए। फिर कोरियोग्राफर ने नाम बताया तो उसमें वीर ने एड किया, ‘खतरनाक जासूस।’ दिलीप ने चुटकी लेते हुए बीच में कहा, ‘लेकिन आपने तो हैप्पी न्यू ईयर बनाई है।’
वीर दास ने ‘हैप्पी न्यू ईयर’ को ‘फालतू’ कहा
इसके बाद वीर ने कहा, ‘उसी टाइप का पागलपन, फालतू टाइप पिक्चर है।’ फराह बीच में टोकते हुए बोलीं, ‘एक सेकेंड, क्या तुमने मेरी फिल्म को फालतू कहा?’ वीर ने इस बात को कवर करने की कोशिश की और जवाब दिया, ‘मेरी फिल्म पूरी फालतू है।’ तो फिल्ममेकर ने पूछा, ‘तुम्हारा मतलब है कि मेरी फिल्म आधी फालतू थी?’
फराह ने की ‘हैप्पी पटेल’ के ट्रेलर की तारीफ
फराह खान ने फिल्म ‘हैप्पी पटेल’ के ट्रेलर की तारीफ की। कहा, ‘ये मेरे प्रकार का फनी कंटेंट है। मुझे अच्छा कहा जिस तरह से तुमने अपने किरदार के लिए एक्सेंट इस्तेमाल किया। मुझे नहीं पता कि सबको अच्छा लगा या नहीं लेकिन मुझे पसंद आया।’ तो वीर ने भी कहा, ‘तब क्या, बड़े स्टार्स का तो पता नहीं लेकिन जिसे भी ओम शांति ओम अच्छी लगी, उसे ये भी पसंद आएगी।’
‘ओम शांति ओम’ की स्क्रिप्ट को बताया ‘बेतुका’
फराह बोलीं, ‘मतलब पूरा देश?’ तो एक्टर ने कहा, ‘ये एक पैरोडी मूवी है, तीस मार खान से भी ज्यादा।’ फिर फिल्ममेकर ने कहा, ‘वीर ने अभी मुझे बताया है कि हैप्पी पटेल में कई सारे रिफ्रेंस ओम शांति ओम से लिए गए हैं।’ तो एक्टर ने कहा, ‘टोन एक जैसी है। ओम शांति ओम फिल्म की स्क्रिप्ट बेतुकी है। लेकिन एक्टर्स ने काम ऐसा किया है, जैसे एकदम रियल हो।’ तो फराह बोली, ‘इसने मेरी स्क्रिप्ट को बेतुका कहा। मुझे नहीं पता कि ये मेरी तारीफ कर रहा है या मेरी बेइज्जती कर रहा।’














