बता दें कि डेल्सी रोड्रिग्ज भी निकोलस मादुरो की तरह ही आध्यात्मिक गुरु सत्य साईं बाबा की अनन्य भक्त हैं। अमेरिकी रेड में निकोलस मादुरो के पकड़े जाने के बाद अब एक्टिंग प्रेसिडेंट हैं। वह भारत से जुड़े अपनी आध्यात्मिक मान्यताओं के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्होंने आंध्र प्रदेश में सत्य साईं बाबा के आश्रम प्रशांति निलयम में कई बार जाकर उनके स्मारक पर श्रद्धांजलि दी है।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर संभाला पद
वेनेजुएला के सुप्रीम कोर्ट ने उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को देश का प्रमुख पद संभालने का निर्देश दिया, जिसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति पद की शपथ ली। कोर्ट ने कहा कि मादुरो अपने काम करने में भौतिक और अस्थायी रूप से असमर्थ हैं। इसलिए रोड्रिग्ज कार्यवाहक के तौर पर राष्ट्रपति पद से जुड़े सभी अधिकार, कर्तव्य और शक्तियां संभालेंगी।
सत्य साईं बाबा के आश्रम गई थीं डेल्सी
बता दें कि रोड्रिग्ज 2018 से वेनेजुएला की वाइस प्रेसिडेंट थीं। आखिरी बार अक्टूबर 2024 में वह भारत आई थीं। डेल्सी कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के तुरंत बाद नई दिल्ली आ गईं थीं। यहां तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिलने के बाद उनके साथ आए लोगों ने सत्य साईं के स्मारक पर श्रद्धांजलि देने के लिए पुट्टपर्थी की निजी यात्रा की। यहां पर सत्य साईं बाबा का आश्रम है।
प्रशांति निलयम का किया था दौरा
डेल्सी रोड्रिग्ज ने अक्टूबर 2019 में वेनेजुएला के मंत्रियों के साथ प्रशांति निलयम का दौरा भी किया था। इसके बाद अगस्त 2023 में जब वह नई दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए वेनेजुएला के प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में भारत में थीं, उस समय उनके साथ विदेश मामलों की उप मंत्री कपाया रोड्रिग्ज भी थीं।














