• International
  • वेनेजुएला में हमले और राष्‍ट्रपति मादुरो की गिरफ्तारी से गुस्से में रूस और ईरान, जानें दुनिया का रिएक्शन

    मॉस्को: दुनिया को शनिवार को वेनेजुएला में एक बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला है। अमेरिका ने वेनेजुएला में भीषण हमला करते हुए देश के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनके परिवार को पकड़ लिया है। इसने रूस समेत दुनिया के एक बड़े हिस्से को चिंतित किया है। डोनाल्ड ट्रंप की ओर से अमेरिका के वेनेजुएला पर


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 3, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    मॉस्को: दुनिया को शनिवार को वेनेजुएला में एक बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला है। अमेरिका ने वेनेजुएला में भीषण हमला करते हुए देश के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनके परिवार को पकड़ लिया है। इसने रूस समेत दुनिया के एक बड़े हिस्से को चिंतित किया है। डोनाल्ड ट्रंप की ओर से अमेरिका के वेनेजुएला पर हमले और मादुरो की गिरफ्तारी के ऐलान के बाद रूस, ईरान समेत कई देशों ने इस स्थिति पर फिक्र का इजहार किया है।

    रूसी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हम अमेरिका के वेनेजुएला के खिलाफ किए गए सशस्त्र आक्रामकता की निंदा करते है। हम मौजूदा स्थिति से चिंतित हैं। तनाव बढ़ने से रोकना और बातचीत के माध्यम से स्थिति से बाहर निकलने का रास्ता खोजने पर ध्यान केंद्रित करना महत्वपूर्ण है।

    ईरान ने दिखाया कड़ा रुख

    रूस ने कहा है कि वेनेजुएला को बिना किसी विनाशकारी, बाहरी सैन्य हस्तक्षेप के अपना भाग्य खुद तय करने का अधिकार मिलना चाहिए। हम वेनेजुएला के लोगों के साथ अपनी एकजुटता और देश के राष्ट्रीय हितों और संप्रभुता की रक्षा करने की उसकी नेतृत्व की नीति के लिए अपने समर्थन की पुष्टि करते हैं।

    ईरान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में वेनेजुएला पर अमेरिकी सैन्य हमले की निंदा की गई है। बयान में कहा गया है कि हम वेनेजुएला की राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के घोर उल्लंघन की कड़ी निंदा करते हैं।

    कोलंबिया-क्यूबा का बयान

    कोलंबियाई राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘अमेरिका ने वेनेजुएला पर हमला किया है। कोलंबिया इस बात पर जोर देता है कि शांति, अंतर्राष्ट्रीय कानून का सम्मान और जीवन और मानवीय गरिमा की सुरक्षा किसी भी तरह के सशस्त्र टकराव से ऊपर होनी चाहिए।’ पेट्रो ने वेनेजुएला सीमा पर सैन्य बलों की तैनाती की घोषणा की है।

    क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज-कैनेल बरमूडेज ने सोशल मीडिया पर कड़े शब्दों में वेनेजुएला पर हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि वेनेजुएला के खिलाफ ये कृत्य आपराधिक हमला है, इस पर तत्काल वैश्विक प्रतिक्रिया आनी चाहिए। दुनियाभर में विभिन्न क्यूबा दूतावासों के बयान में हवाना ने कहा कि वह वेनेजुएला के खिलाफ अमेरिकी सैन्य हमले की निंदा करता है।

    स्पेन की सुलह की पेशकश

    स्पेन के विदेश मंत्रालय ने भी इन हमलों के बाद बयान जारी किया है। बयान में वेनेजुएला में तनाव कम करने, संयम बरतने और अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान करने की अपील की गई है। उसने वेनेजुएला में शांतिपूर्ण समाधान खोजने में मदद करने के लिए खुद को बातचीत करने वाले के तौर पर भी पेश किया है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।