पाकिस्तान को वैभव ने दिखाई उनकी औकात
पाकिस्तानी प्लेयर्स को जश्न मनाते हुए देखना वैभव सूर्यवंशी को अच्छा नहीं लगा। हालांकि वैभव शांती से पवेलियन की ओर जा रहे थे। इतने में ही पाकिस्तानी प्लेयर ने कुछ कमेंट किया, इतने में वैभव का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने पाकिस्तानी टीम की ओर इशारा करते हुए दिखाया कि वह उनके जूते की धूल के बराबर हैं। भारत और पाकिस्तान का मुकाबाल हो और खिलाड़ियों के बीच किसी मुद्दे को लेकर बहस ना हो ऐसा दिखना काफी मुश्किल है।
वैभव से थी बड़ी पारी की उम्मीद
इस बड़े टारगेट का पीछा कर रही टीम इंडिया को वैभव सूर्यवंशी के एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वैभव ने इस मुकाबले में 10 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 1 चौका और 3 छक्के जड़े। वैभव ने इस अंडर 19 एशिया कप में 176.69 की स्ट्राइक रेट से 235 रन बनाए थे। ऐसे में उनके विकेट ने भारत को इस मैच में बैकफुट पर डाल दिया। वैभव इस मैच में अगर कुछ देर और खेल लेते तो वह पाकिस्तानियों के लिए सिर दर्द बन सकते थे।















