• Sports
  • शतक मारने के बाद टीम से ड्रॉप कर दिया, रुतुराज गायकवाड़ के साथ हो रही नाइंसाफी, दिग्गज ने सेलेक्टर्स को सुनाया

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली सफेद गेंद की सीरीज के लिए जब बीसीसीआई ने टीम इंडिया की वनडे स्क्वाड का ऐलान किया तो फैंस के मन में एक सवाल उठा। स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में क्यों नहीं चुना गया? यह बात इसलिए भी हैरान करने वाली है क्योंकि गायकवाड़ हाल ही


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 4, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली सफेद गेंद की सीरीज के लिए जब बीसीसीआई ने टीम इंडिया की वनडे स्क्वाड का ऐलान किया तो फैंस के मन में एक सवाल उठा। स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में क्यों नहीं चुना गया? यह बात इसलिए भी हैरान करने वाली है क्योंकि गायकवाड़ हाल ही में शानदार फॉर्म में थे और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक भी जड़ा था। इस पर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने अपनी राय दी है।

    इरफान पठान ने दिया बड़ा बयान

    इरफान पठान ने कहा कि इस वनडे सीरीज में खेलने वाले खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ियों से अलग हो सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस स्क्वाड में ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो 2026 के टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे। पठान ने कहा कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर या शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी 2026 के टी20 वर्ल्ड कप में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हम अक्सर अलग-अलग फॉर्मेट के लिए दो अलग-अलग टीमों की बात करते थे और भारत ऐसा कर सकता है। पठान को याद नहीं कि दुनिया में किसी और टीम के पास इतनी मजबूत बेंच स्ट्रेंथ (वैकल्पिक खिलाड़ी) हो। इसलिए, चयनकर्ताओं के लिए यह एक मुश्किल काम है। इसी वजह से ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी, जिन्होंने शतक बनाया है, उन्हें भी जगह नहीं मिली है। पठान के मुताबिक, यह उनके साथ बहुत नाइंसाफी है क्योंकि गायकवाड़ ने अपनी पसंदीदा पोजीशन से हटकर बल्लेबाजी करते हुए रन बनाए थे।

    गायकवाड़ से बातचीत जरूरी

    पठान ने इस बात पर भी जोर दिया कि ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों के साथ बातचीत कितनी जरूरी है। उन्होंने कहा कि चयनकर्ताओं को खिलाड़ियों से खुलकर बात करनी चाहिए इससे भविष्य में काफी मदद मिलती है। पठान ने कहा, ‘यह इस बात का सवाल है कि आप गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी से कैसे बात करते हैं। मुझे यकीन है कि चयनकर्ताओं ने अच्छी तरह से बात की होगी और अगर चयनकर्ताओं ने ऐसा नहीं किया तो यह खिलाड़ी के लिए बहुत मुश्किल होगा। हम भी उस स्थिति में रहे हैं जब चयनकर्ताओं ने हमसे बात नहीं की और हमें समझ नहीं आता कि क्या हो रहा है। लेकिन अगर बातचीत होती है तो तस्वीर साफ हो जाती है और वापसी की उम्मीद बनी रहती है।’

    शतक के बावजूद ड्रॉप

    यह भी ध्यान देने वाली बात है कि गायकवाड़ ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने दूसरे वनडे में एक बेहतरीन शतक जड़ा था। इसके बावजूद उनका वनडे स्क्वाड में शामिल न होना कई क्रिकेट प्रेमियों के लिए चर्चा का विषय बन गया है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।