इरफान पठान ने दिया बड़ा बयान
इरफान पठान ने कहा कि इस वनडे सीरीज में खेलने वाले खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ियों से अलग हो सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस स्क्वाड में ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो 2026 के टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे। पठान ने कहा कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर या शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी 2026 के टी20 वर्ल्ड कप में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हम अक्सर अलग-अलग फॉर्मेट के लिए दो अलग-अलग टीमों की बात करते थे और भारत ऐसा कर सकता है। पठान को याद नहीं कि दुनिया में किसी और टीम के पास इतनी मजबूत बेंच स्ट्रेंथ (वैकल्पिक खिलाड़ी) हो। इसलिए, चयनकर्ताओं के लिए यह एक मुश्किल काम है। इसी वजह से ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी, जिन्होंने शतक बनाया है, उन्हें भी जगह नहीं मिली है। पठान के मुताबिक, यह उनके साथ बहुत नाइंसाफी है क्योंकि गायकवाड़ ने अपनी पसंदीदा पोजीशन से हटकर बल्लेबाजी करते हुए रन बनाए थे।
गायकवाड़ से बातचीत जरूरी
पठान ने इस बात पर भी जोर दिया कि ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों के साथ बातचीत कितनी जरूरी है। उन्होंने कहा कि चयनकर्ताओं को खिलाड़ियों से खुलकर बात करनी चाहिए इससे भविष्य में काफी मदद मिलती है। पठान ने कहा, ‘यह इस बात का सवाल है कि आप गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी से कैसे बात करते हैं। मुझे यकीन है कि चयनकर्ताओं ने अच्छी तरह से बात की होगी और अगर चयनकर्ताओं ने ऐसा नहीं किया तो यह खिलाड़ी के लिए बहुत मुश्किल होगा। हम भी उस स्थिति में रहे हैं जब चयनकर्ताओं ने हमसे बात नहीं की और हमें समझ नहीं आता कि क्या हो रहा है। लेकिन अगर बातचीत होती है तो तस्वीर साफ हो जाती है और वापसी की उम्मीद बनी रहती है।’
शतक के बावजूद ड्रॉप
यह भी ध्यान देने वाली बात है कि गायकवाड़ ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने दूसरे वनडे में एक बेहतरीन शतक जड़ा था। इसके बावजूद उनका वनडे स्क्वाड में शामिल न होना कई क्रिकेट प्रेमियों के लिए चर्चा का विषय बन गया है।














