वीडियो में आगे शहनाज गिल ने अपने फैंस को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और एक बार फिर अपने भाई के लिए अपना प्यार जताया। कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘हमेशा की तरह साथ… भाई-बहन की तरफ से, सभी को नए साल की शुभकामनाएं… आप सबका दिन शानदार हो। भाई-बहन की इस जोड़ी को देखकर फैंस काफी हैरान रह गए। भले शहनाद ने ये मस्ती-मजाक में किया हो, लेकिन लोगों को उनका अंदाज खटक गया और उन्होंने कमेंट सेक्शन में खूब भड़ास निकाली। एक ने कहा- बहुत लकी होते हैं… जिसकी बड़ी बहन होती है… लेकिन ये तरीका ठीक नहीं। वहीं दूसरे ने लिखा- इस उम्र में भाई और बहन को इस तरह प्यार करना नहीं चाहिए। एक ने कहा- दोनों भाई-बहन ऐसा हरकतें करते हैं।
शहनाज गिल का भाई के साथ वीडियो
शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर अपनी एक अलग पहचान बना ली है। उनके फॉलोअर्स उनके स्वभाव और पर्सनैलिटी की खूब तारीफ करते हैं। उनकी पर्सनैलिटी अक्सर सबका ध्यान खींच लेती है, लेकिन इस वीडियो ने हर किसी को नाराज कर दिया है। किसी को भी भाई-बहन की जोड़ी का ये रूप पसंद नहीं आ रहा है। हालांकि, शहनाज ने अब तक इस पर रिएक्ट नहीं किया है।
जूनियर आर्टिस्ट का दर्द देख टूटीं शहनाज
शहनाज जूम पर एक लाइव कार्यक्रम के दौरान दर्शकों से बातचीत कर रही थीं, तभी एक फैन स्टेज पर गिर पड़ी। जूनियर आर्टिस्ट ने शहनाज को बताया कि इंडस्ट्री में उनका लगातार शोषण होता रहता है। शहनाज उनकी बातों से भावुक हो गईं और उन्हें शांत करने के लिए रुक गईं। शहनाज ने बताया कि यह पल उनके लिए कितना निजी था। शहनाज ने कहा कि उन्हें भी आंसू आते हैं और संघर्ष करना पड़ता है, लेकिन वह अपना दर्द पब्लिक में जाहिर नहीं करना चाहतीं।
शहनाज गिल की फिल्म
वर्कफ्रंट पर, शहनाज गिल हाल ही में फिल्म ‘इक कुड़ी’ में नजर आईं और सोशल मीडिया पर उनके फैंस लगातार बढ़ रहे हैं। उनके चाहने वाले उनकी बातचीत, जीवंत वाइब, सहज स्वभाव और खूबसूरती के लिए उन्हें पसंद करते हैं।












